ETV Bharat / state

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव एमपीएमएलए कोर्ट से बरी, पेपर लीक मामले में योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - paper leak in UP - PAPER LEAK IN UP

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट बदायूं में हाजिर होने के बाद आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव (AZAMGARH MP DHARMENDRA YADAV) ने योगी और मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किये. योगी सरकार पर पेपर लीक कराने के गंभीर आरोप भी लगाये.

आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव
आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:57 AM IST

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने योगी-मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप. (Video Credit-Etv Bharat)

बदायूं: आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव शुक्रवार को 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट बदायूं पहुंचे. कोर्ट ने सांसद धर्मेंद्र यादव समेत तमाम सहयोगियों को आचार संहिता उल्लंघन के मामले से दोष मुक्त कर दिया है. कोर्ट से दोष मुक्त होने के बाद सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से मुखातिब होकर योगी और मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही पेपर लीक मामले में योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे 2022 के मुकदमे में मुझे और मेरे सहयोगियों दोष मुक्त कर दिया गया है. न्यायपालिका ही एक ऐसी व्यवस्था है जो विपक्ष के लोगों को सरकार से बचाने का कार्य कर रही है. इसीलिए हम लोग देश के संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प हैं. नीट की परीक्षा पर उन्होंने कहा कि आज मेरी तारीख थी. जिस वजह से मैं संसद नहीं पहुंच पाया. वहां हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ सारे लोग मौजूद थे.

लोकसभा में नीट की परीक्षा पर चर्चा होनी चाहिए थी. जब सत्ता पक्ष के विधायक स्वीकार कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री का बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है. लाखों नौजवान परेशान हैं, योगी राज में 14-15 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं और यह सब सुनियोजित तरीके से हो रहा है. जिससे यह लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. इससे अपने लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

बरेली गैंगवार पर सपा सांसद ने कहा कि उसमें एक बीजेपी के पूर्व विधायक शामिल हैं इस वजह से उनके यहां बुलडोजर नहीं चलेगा. 2027 के विधानसभा चुनाव में इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि थानों में तहसीलों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार की एजेंसी छोटे-मोटे लोगों को पकड़ कर कार्रवाई कर रही है. बड़े लोगों तक यह एजेंसी नहीं जा रही. मामला गंगोत्री से ही गंदा हो रहा है. भ्रष्टाचार के मामले ऊपर से ही नीचे की ओर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पेपर लीक मामलाः बलिया में पत्रकारों ने डीएम व एसपी की सद्बुद्धि के लिए किया हवन

यह भी पढ़ें : UPTET Paper Leak : युवाओं ने उठाए योगी सरकार पर सवाल....

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने योगी-मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप. (Video Credit-Etv Bharat)

बदायूं: आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव शुक्रवार को 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट बदायूं पहुंचे. कोर्ट ने सांसद धर्मेंद्र यादव समेत तमाम सहयोगियों को आचार संहिता उल्लंघन के मामले से दोष मुक्त कर दिया है. कोर्ट से दोष मुक्त होने के बाद सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से मुखातिब होकर योगी और मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही पेपर लीक मामले में योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे 2022 के मुकदमे में मुझे और मेरे सहयोगियों दोष मुक्त कर दिया गया है. न्यायपालिका ही एक ऐसी व्यवस्था है जो विपक्ष के लोगों को सरकार से बचाने का कार्य कर रही है. इसीलिए हम लोग देश के संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प हैं. नीट की परीक्षा पर उन्होंने कहा कि आज मेरी तारीख थी. जिस वजह से मैं संसद नहीं पहुंच पाया. वहां हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ सारे लोग मौजूद थे.

लोकसभा में नीट की परीक्षा पर चर्चा होनी चाहिए थी. जब सत्ता पक्ष के विधायक स्वीकार कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री का बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है. लाखों नौजवान परेशान हैं, योगी राज में 14-15 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं और यह सब सुनियोजित तरीके से हो रहा है. जिससे यह लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. इससे अपने लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

बरेली गैंगवार पर सपा सांसद ने कहा कि उसमें एक बीजेपी के पूर्व विधायक शामिल हैं इस वजह से उनके यहां बुलडोजर नहीं चलेगा. 2027 के विधानसभा चुनाव में इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि थानों में तहसीलों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार की एजेंसी छोटे-मोटे लोगों को पकड़ कर कार्रवाई कर रही है. बड़े लोगों तक यह एजेंसी नहीं जा रही. मामला गंगोत्री से ही गंदा हो रहा है. भ्रष्टाचार के मामले ऊपर से ही नीचे की ओर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पेपर लीक मामलाः बलिया में पत्रकारों ने डीएम व एसपी की सद्बुद्धि के लिए किया हवन

यह भी पढ़ें : UPTET Paper Leak : युवाओं ने उठाए योगी सरकार पर सवाल....

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.