अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में आमसभा को संबोधित किया. सिंधिया के समर्थन में वोट मांगने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. दोनों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने भू-माफिया, राशन माफिया और भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, "जब तक मैं इस क्षेत्र में रहूंगा इस तरह का गलत काम नहीं होने दूंगा." योगी आदित्यनाथ ने कहा " ये नया भारत है किसी को छोड़ता नहीं. भारत में कहीं पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है." साथ ही उन्होंने तुलसीदास का जिक्र करते हुए श्रीराम की जय-जयकार भी की.
माफिया और भ्रष्टाचारियों को मंच से चेतावनी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में मंच से माफिया, भ्रष्टाचारी और राशन माफिया को खुली चेतावनी देते हुए कहा की "5 साल यहां मैं नहीं रहा हूं. मैंने सुना है कि यहां भ्रष्टाचार बहुत हो रहा है. राशन की दुकान पर भ्रष्टाचार हो रहा है. भू माफिया इस अशोकनगर में पूरी तरह से अपना सर उठा रहा है. मैं उन सभी को चेतावनी देना चाहता हूं, जब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेगा, कोई भी गलत काम मैं अशोकनगर में नहीं होने दूंगा. हमारे योगी जी मेरे सामने हैं, उनके उदाहरण से मैं प्रेरणा लेता हूं. जो पथ उन्होंने उत्तर प्रदेश में दिखाया है, उनका अनुसरण करते हुए अशोकनगर में भी सफाई का झाड़ू मैं लगाऊंगा". सिंधिया ने कहा यह "चुनाव कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव नहीं है. यह देश को विकास के मार्ग को प्रशस्त करने का चुनाव है".
"भारत में फटाखा फटने पर भी पाकिस्तान देता है सफाई"
योगी आदित्यनाथ ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "भाजपा की सरकार हमेशा लोगों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए कार्य करती है. भाजपा की सरकार आने के बाद आतंकवाद और नक्सलवाद नियंत्रित हुआ है. 2014 के पहले आतंकवादी विस्फोट हुआ करते थे. नक्सली हिंसा चरम पर थी. आज नक्सलवाद और आतंकवाद को तो नियंत्रित है ही, लेकिन अगर कहीं पर पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है कि, इसमें मेरा हाथ नहीं है. उसे मालूम है कि अगर समय पर सफाई नहीं दी गई, तो कहीं लेने के देने ना पड़ जाए. क्योंकि यह नया भारत है यह पहले छेड़ता नहीं है और अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ना भी नहीं है".
ये भी पढ़ें: रोड शो में जमकर नाचे सिंधिया, बोले-अभी तक जो किया सो किया,अब चंदेरी को जगमगाने की जिम्मेदारी मेरी |
तुलसीदास के संवाद पर भी डाला प्रकाश
योगी आदित्यनाथ ने कहा क "प्रभु श्री राम की लीलाएं हमें भारतीयता से जोड़ती हैं, लेकिन साथ-साथ हम सबको तुलसीदास से भी जोड़ती हैं. मुगलों के शासनकाल में जब तुलसीदास जी की बात आती है तो एक बात का जिक्र जरुर होता है. उनसे कुछ लोगों ने कहा था कि आपको भी अकबर के नौ रत्नों में शामिल करेंगे. तब उन्होंने कहा कि यह अकबर कौन है, मैं नहीं जानता. उन्होंने कहा बादशाह किसे कहते हैं मैं यह भी नहीं जानता. मेरा तो एक ही राजा है और वह हैं श्री राम. उस मुगलों के शासनकाल में भी तुलसीदास जी ने श्री रामचंद्र की जय का नारा दिया था."