ETV Bharat / state

सपा और कांग्रेस बरसे सीएम योगी, बोले- दोनों ने मिलकर किया भ्रष्टाचार. देश से अब खत्म हो रहा आतंकवाद और नक्सलवाद - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में भाजपा प्रत्याशी (Yogi Adityanath in Bahraich) के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस सरकार में विकास हो रहा, अपराध खत्म हो रहा है, उसको बार-बार मौका देना चाहिए.

बहराइच पहुंचे CM YOGI
बहराइच पहुंचे CM YOGI (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 7:00 PM IST

बहराइच : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महसी तहसील के रमपुरवा बाग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1978 में शुरू होने वाली योजना का विकास अब हो रहा है. ऐसे में सोचिए कि विकास किसकी सरकार में होता है. उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना होगा कि जिस सरकार में विकास हो रहा, अपराध खत्म हो रहा है, उसको बार-बार मौका देना चाहिए.

महसी तहसील के रमपुरवा बाग में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित हुई. साढ़े तीन बजे वह हेलीकाप्टर से पहुंचे. मुख्यमंत्री का विधायक सुरेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे और प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड समेत अन्य ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में देश काफी पीछे चला गया. इसका उदाहरण है कि 1978 में शुरू हुई विकास परियोजनाओं का काम इस समय नरेंद्र मोदी की सरकार करवा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया. विकास कार्य होने से पहले ही उनका कमीशन मिलना जरूरी था, जिसके चलते विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पाता था. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में देश से आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो रहा है. अब देश विकास के रास्ते पर चल रहा है. इसको हम सभी और हमारे आने वाली पीढ़ी भी देखेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को यह तय करना चाहिए कि जिस सरकार में विकास हो रहा है, उसको बार-बार अवसर देना चाहिए. सीएम ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने वाली, भ्रष्टाचार को खत्म करने वाली और आतंकवाद पर अंकुश लगाने वाली पार्टी को ही जीत दिलानी चाहिए.

पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारे देश में पटाखा भी छोड़ा जाता है तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देने आता है क्योंकि उसे डर है कि कहीं हमारी सेना एयर स्ट्राइक न कर दे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को पूरी तरह से अपने रास्ते पर ला दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगा से प्रदेश को निजात मिल गई है, देश भी इससे निजात पा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोग आनंद गौड़ के साथ भाजपा के हाथों को मजबूत करें. इस दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड, जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता, अरुणेंद्र सिंह अंकित समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

भीषण गर्मी के बीच उपस्थित लोगों की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि आज तीन दिन में दूसरी बार बहराइच की जनता के बीच आना पड़ा. लेकिन, गर्मी में उपस्थित भीड़ बता रही है कि कमल खिलने वाला है.

यह भी पढ़ें : पुलिस को सत्ता की धौंस; भाजपा MLC बोले, ACP माफी मांगे नहीं तो योगी से कहकर सस्पेंड करा देंगे - Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Rally

यह भी पढ़ें : गोरखपुर: रवि किशन ने भरा नामांकन, CM योगी ने कहा- आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर लगेगा बुरा - Ravi Kishan Filed Nomination

बहराइच : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महसी तहसील के रमपुरवा बाग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1978 में शुरू होने वाली योजना का विकास अब हो रहा है. ऐसे में सोचिए कि विकास किसकी सरकार में होता है. उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना होगा कि जिस सरकार में विकास हो रहा, अपराध खत्म हो रहा है, उसको बार-बार मौका देना चाहिए.

महसी तहसील के रमपुरवा बाग में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित हुई. साढ़े तीन बजे वह हेलीकाप्टर से पहुंचे. मुख्यमंत्री का विधायक सुरेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे और प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड समेत अन्य ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में देश काफी पीछे चला गया. इसका उदाहरण है कि 1978 में शुरू हुई विकास परियोजनाओं का काम इस समय नरेंद्र मोदी की सरकार करवा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया. विकास कार्य होने से पहले ही उनका कमीशन मिलना जरूरी था, जिसके चलते विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पाता था. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में देश से आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो रहा है. अब देश विकास के रास्ते पर चल रहा है. इसको हम सभी और हमारे आने वाली पीढ़ी भी देखेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को यह तय करना चाहिए कि जिस सरकार में विकास हो रहा है, उसको बार-बार अवसर देना चाहिए. सीएम ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने वाली, भ्रष्टाचार को खत्म करने वाली और आतंकवाद पर अंकुश लगाने वाली पार्टी को ही जीत दिलानी चाहिए.

पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारे देश में पटाखा भी छोड़ा जाता है तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देने आता है क्योंकि उसे डर है कि कहीं हमारी सेना एयर स्ट्राइक न कर दे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को पूरी तरह से अपने रास्ते पर ला दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगा से प्रदेश को निजात मिल गई है, देश भी इससे निजात पा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोग आनंद गौड़ के साथ भाजपा के हाथों को मजबूत करें. इस दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड, जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता, अरुणेंद्र सिंह अंकित समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

भीषण गर्मी के बीच उपस्थित लोगों की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि आज तीन दिन में दूसरी बार बहराइच की जनता के बीच आना पड़ा. लेकिन, गर्मी में उपस्थित भीड़ बता रही है कि कमल खिलने वाला है.

यह भी पढ़ें : पुलिस को सत्ता की धौंस; भाजपा MLC बोले, ACP माफी मांगे नहीं तो योगी से कहकर सस्पेंड करा देंगे - Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Rally

यह भी पढ़ें : गोरखपुर: रवि किशन ने भरा नामांकन, CM योगी ने कहा- आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर लगेगा बुरा - Ravi Kishan Filed Nomination

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.