ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में योग दिवस पर योग नृत्य और योग चेतना रैली, योग के प्रति किया जागरूक - Yoga event in NIA in Jaipur

जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में योगाभ्यास और योग चेतना रैली का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया.

Yoga dance and awareness rally
योग नृत्य और योग चेतना रैली (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 10:57 PM IST

योगाभ्यास और योग चेतना रैली का आयोजन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. 21 जून को देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्थान के परिसर में सुबह योगाभ्यास का आयोजन हुआ, जिसमें 1500 से अधिक विद्यार्थी, अध्यापक और आमजन ने भाग लिया. लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया और योग का महत्व बताया गया.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की आयुष सचिव पूनम ने योग की स्वास्थ्य उपयोगिता और आधुनिक जीवन में आयुर्वेद की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए. कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने संस्थान की ओर से योग के महत्व और चल रही प्रक्रियाओं पर बल दिया. योगानृत्य के बाद संस्थान प्रांगण से बड़ी चौपड़, हवामहल तक एक योग चेतना रैली निकाली गई. रैली को कुलपति और मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और अपेक्स इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी, अधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

पढ़ें: योग दिवस पर आयोजन की धूम, RU में एक्वा योगा का आयोजन - aqua yoga in jaipur

कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का आयोजन 21 जून को जयपुर के जंतर-मंतर प्रांगण में सुबह 6 बजे किया जाएगा. इस आयोजन में राजस्थान सरकार के गणमान्य विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. आम जनता के लिए भी निशुल्क व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें. 21 जून को होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के विद्यार्थी और करीब 70 विदेशी विद्यार्थी भाग लेंगे.

योगाभ्यास और योग चेतना रैली का आयोजन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. 21 जून को देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्थान के परिसर में सुबह योगाभ्यास का आयोजन हुआ, जिसमें 1500 से अधिक विद्यार्थी, अध्यापक और आमजन ने भाग लिया. लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया और योग का महत्व बताया गया.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की आयुष सचिव पूनम ने योग की स्वास्थ्य उपयोगिता और आधुनिक जीवन में आयुर्वेद की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए. कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने संस्थान की ओर से योग के महत्व और चल रही प्रक्रियाओं पर बल दिया. योगानृत्य के बाद संस्थान प्रांगण से बड़ी चौपड़, हवामहल तक एक योग चेतना रैली निकाली गई. रैली को कुलपति और मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और अपेक्स इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी, अधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

पढ़ें: योग दिवस पर आयोजन की धूम, RU में एक्वा योगा का आयोजन - aqua yoga in jaipur

कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का आयोजन 21 जून को जयपुर के जंतर-मंतर प्रांगण में सुबह 6 बजे किया जाएगा. इस आयोजन में राजस्थान सरकार के गणमान्य विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. आम जनता के लिए भी निशुल्क व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें. 21 जून को होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के विद्यार्थी और करीब 70 विदेशी विद्यार्थी भाग लेंगे.

Last Updated : Jun 19, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.