ETV Bharat / state

यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से फैली नाराजगी, सहारनपुर में पुलिस टीम पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़ - Stone pelting on police - STONE PELTING ON POLICE

सहारनपुर में यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में रविवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया.

सहारनपुर में पुलिस पर पथराव.
सहारनपुर में पुलिस पर पथराव. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 7:26 PM IST

सहारनपुर : यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के विरोध में रविवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर बवाल काटा. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान पुलिस कर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी. जब कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थिति नियंत्रित हुई.

सहारनपुर में पुलिस पर पथराव. (Video Credit; ETV Bharat)

यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. थाना सदर बाजार इलाके की शेखपुरा पुलिस चौकी पर लोगों ने पहुंचकर ज्ञापन दिया. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे भागकर जान बचानी पड़ी. उपद्रवियों में जमकर बवाल किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली.

इस घटना के बाद सहारनपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. मुस्लिम संगठनों ने यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है और अराजक तत्वों की पहचान और धरपकड़ करने में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इधर, स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

यह भी पढ़ें : NIA-ATS ने मेरठ-सहारनपुर से 2 युवकों को उठाया; आतंकी संगठनों संपर्क और विदेशी फंडिंग के शक में की कार्रवाई - ATS Action in Meerut

सहारनपुर : यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के विरोध में रविवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर बवाल काटा. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान पुलिस कर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी. जब कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थिति नियंत्रित हुई.

सहारनपुर में पुलिस पर पथराव. (Video Credit; ETV Bharat)

यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. थाना सदर बाजार इलाके की शेखपुरा पुलिस चौकी पर लोगों ने पहुंचकर ज्ञापन दिया. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे भागकर जान बचानी पड़ी. उपद्रवियों में जमकर बवाल किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली.

इस घटना के बाद सहारनपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. मुस्लिम संगठनों ने यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है और अराजक तत्वों की पहचान और धरपकड़ करने में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इधर, स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

यह भी पढ़ें : NIA-ATS ने मेरठ-सहारनपुर से 2 युवकों को उठाया; आतंकी संगठनों संपर्क और विदेशी फंडिंग के शक में की कार्रवाई - ATS Action in Meerut

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.