ETV Bharat / state

भारत बांग्लादेश क्रिकेट का इस संत ने किया विरोध, दिल्ली में टी20 नहीं कराने की मांग को लेकर BCCI को लिखी चिट्ठी - india bangladesh cricket Oppose - INDIA BANGLADESH CRICKET OPPOSE

Protest against India Bangladesh cricket series 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. शाम 7 बजे से आयोजित होने वाले इस मैच को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद ने इस मैच को रद्द करने की मांग की है. इसके लिए बाकायदा BCCI को चिट्ठी लिखी गई है. साधु-संत भारत-बांग्लादेश के बीच मैच को क्यों रद्द कराने की मांग कर रहे हैं, पढ़ें इस खबर में.

India Bangladesh cricket series
हरिद्वार समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 4:36 PM IST

हरिद्वार: दिल्ली में दशहरे से 4 चार दिन होने वाले इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट मैच का साधु संतों ने विरोध किया है. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद ने जूना अखाड़ा पहुंचकर साधु संतों के साथ नारेबाजी करते हुए मैच रद्द करने की मांग की. संतों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीषण अत्याचार हुआ. बावजूद इसके बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच खेला जाना हिंदुओं के साथ अन्याय है. यति नरसिंहानंद ने कहा कि मैच को रद्द करने के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा गया है. अगर मैच को रद्द नहीं किया गया, तो वे अग्नि समाधि लेने को मजबूर होंगे.

भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज का कहना है कि 19 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलने वाली यह क्रिकेट श्रृंखला बांग्लादेश में मारे गए निर्दोष हिन्दुओं का घोर अपमान और तिरस्कार है. आज की हिन्दूवादी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र आज विश्व क्रिकेट को संचालित कर रहे हैं. आज भारत में कोई धर्मनिरपेक्ष या समुदाय विशेष के वोट से बनी सरकार नहीं है. अगर आज बांग्लादेश के हिन्दुओं की इस बर्बादी पर भी पैसे कमाने के लिए क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे, तो कल अपनी बर्बादी के लिये भी तैयार रहें.

दिल्ली में टी20 नहीं कराने की मांग (Video- ETV Bharat)

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों का विरोध: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने यह भी संकल्प लिया कि दिल्ली में भारत बांग्लादेश का क्रिकेट मैच उनके जीते जी सम्भव नहीं होगा. चाहे कुछ भी हो जाये, दिल्ली में उनके होते हुए उत्पीड़न का शिकार निर्दोष हिन्दुओं का मजाक नहीं बना पाएंगे. सोमवार को माया देवी मंदिर से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण संत समाज को हिंदुओं के उत्पीड़कों के साथ हो रही इस क्रिकेट श्रृंखला का विरोध करना चाहिए. अब समय आ गया है कि संत, राजनेताओं के नहीं बल्कि हिंदू समाज के हित के लिए आवाज उठाएं.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार: दिल्ली में दशहरे से 4 चार दिन होने वाले इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट मैच का साधु संतों ने विरोध किया है. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद ने जूना अखाड़ा पहुंचकर साधु संतों के साथ नारेबाजी करते हुए मैच रद्द करने की मांग की. संतों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीषण अत्याचार हुआ. बावजूद इसके बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच खेला जाना हिंदुओं के साथ अन्याय है. यति नरसिंहानंद ने कहा कि मैच को रद्द करने के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा गया है. अगर मैच को रद्द नहीं किया गया, तो वे अग्नि समाधि लेने को मजबूर होंगे.

भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज का कहना है कि 19 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलने वाली यह क्रिकेट श्रृंखला बांग्लादेश में मारे गए निर्दोष हिन्दुओं का घोर अपमान और तिरस्कार है. आज की हिन्दूवादी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र आज विश्व क्रिकेट को संचालित कर रहे हैं. आज भारत में कोई धर्मनिरपेक्ष या समुदाय विशेष के वोट से बनी सरकार नहीं है. अगर आज बांग्लादेश के हिन्दुओं की इस बर्बादी पर भी पैसे कमाने के लिए क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे, तो कल अपनी बर्बादी के लिये भी तैयार रहें.

दिल्ली में टी20 नहीं कराने की मांग (Video- ETV Bharat)

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों का विरोध: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने यह भी संकल्प लिया कि दिल्ली में भारत बांग्लादेश का क्रिकेट मैच उनके जीते जी सम्भव नहीं होगा. चाहे कुछ भी हो जाये, दिल्ली में उनके होते हुए उत्पीड़न का शिकार निर्दोष हिन्दुओं का मजाक नहीं बना पाएंगे. सोमवार को माया देवी मंदिर से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण संत समाज को हिंदुओं के उत्पीड़कों के साथ हो रही इस क्रिकेट श्रृंखला का विरोध करना चाहिए. अब समय आ गया है कि संत, राजनेताओं के नहीं बल्कि हिंदू समाज के हित के लिए आवाज उठाएं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 30, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.