ETV Bharat / state

"गोल्ड" से दूरी, ये कैसी मजबूरी ?...विनेश फोगाट के गांव में मंगल को मना जश्न, बुधवार को छा गया मातम - VINESH PHOGAT DISQUALIFIED - VINESH PHOGAT DISQUALIFIED

Wrestler Vinesh Phogat Balali village mourns over disqualification : पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलो से मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. पूरा देश जहां सदमे में है, वहीं विनेश फोगाट के बलाली गांव में मातम जैसा माहौल है. मंगलवार को जहां चरखी दादरी के बलाली गांव में जश्न मनाया जा रहा था, वहीं 24 घंटे में तस्वीर बदल गई और विनेश के मेडल रेस से बाहर होने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

Wrestler Vinesh Phogat Balali village mourns over disqualification in Paris Olympics 2024
"गोल्ड" से दूरी, ये कैसी मजबूरी ? (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 7, 2024, 10:53 PM IST

विनेश फोगाट के गांव में मातम जैसा माहौल (Etv Bharat)

चरखी दादरी : अंतर्राष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट के मेडल जीतने की आस में मंगलवार को विनेश फोगाट के बलाली गांव में जश्न मनाया जा रहा था लेकिन विनेश की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि 24 घंटे में ही पूरे गांव की तस्वीर बदल गई और विनेश के डिस्क्वालीफाई होने के बाद बलाली गांव में मातम जैसा माहौल हो गया है.

मंगलवार को जश्न, बुधवार को मातम : विनेश के बलाली गांव में द्रोणाचार्य अवार्डी उनके ताऊ महावीर फोगाट ग्रामीणों के साथ जश्न मनाते हुए बेटी के गोल्ड जीतने की उम्मीद जता रहे थे. ऐसे में बुधवार सुबह जैसे ही विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई करने की ख़बर आई तो पूरे गांव में सन्नाटा छाया गया. द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट की आंखों में आंसू आ गए थे.

"विनेश के साथ साज़िश की आशंका" : बेटी के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर महावीर फोगाट ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने जा रही थी. लेकिन विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने की ख़बर मिलते ही उन्हें काफी सदमा पहुंचा है. जिस तरह से विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई हुई है, उससे देशवासियों की उम्मीदें टूटी है. वे उम्मीद करते है कि भविष्य में विनेश और भी मेहनत करेगी और ओलंपिक में अपना मुकाम फिर से हासिल करेगी. वहीं विनेश के चाचा विजेंद्र सांगवान और बलाली गांव के ग्रामीण विनेश के डिस्क्वालीफाई होने की ख़बर से आहत हैं. उन्हें भी उम्मीद थी कि बेटी गोल्ड लेकर लौटेगी, लेकिन नियमों के फेर में विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया. इस बीच कुछ लोगों ने इसे साज़िश तक करार दे दिया.

ये भी पढ़ें : कौन हैं विनेश फोगाट जो मात्र 100 ग्राम वजन के चलते पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल से चूकी

ये भी पढ़ें : मैच से 3 दिन पहले बोले थे नीरज चोपड़ा, टोक्यो का इतिहास दोहराने की करूंगा कोशिश, पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा

ये भी पढ़ें : सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लगी पाबंदी ?

विनेश फोगाट के गांव में मातम जैसा माहौल (Etv Bharat)

चरखी दादरी : अंतर्राष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट के मेडल जीतने की आस में मंगलवार को विनेश फोगाट के बलाली गांव में जश्न मनाया जा रहा था लेकिन विनेश की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि 24 घंटे में ही पूरे गांव की तस्वीर बदल गई और विनेश के डिस्क्वालीफाई होने के बाद बलाली गांव में मातम जैसा माहौल हो गया है.

मंगलवार को जश्न, बुधवार को मातम : विनेश के बलाली गांव में द्रोणाचार्य अवार्डी उनके ताऊ महावीर फोगाट ग्रामीणों के साथ जश्न मनाते हुए बेटी के गोल्ड जीतने की उम्मीद जता रहे थे. ऐसे में बुधवार सुबह जैसे ही विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई करने की ख़बर आई तो पूरे गांव में सन्नाटा छाया गया. द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट की आंखों में आंसू आ गए थे.

"विनेश के साथ साज़िश की आशंका" : बेटी के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर महावीर फोगाट ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने जा रही थी. लेकिन विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने की ख़बर मिलते ही उन्हें काफी सदमा पहुंचा है. जिस तरह से विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई हुई है, उससे देशवासियों की उम्मीदें टूटी है. वे उम्मीद करते है कि भविष्य में विनेश और भी मेहनत करेगी और ओलंपिक में अपना मुकाम फिर से हासिल करेगी. वहीं विनेश के चाचा विजेंद्र सांगवान और बलाली गांव के ग्रामीण विनेश के डिस्क्वालीफाई होने की ख़बर से आहत हैं. उन्हें भी उम्मीद थी कि बेटी गोल्ड लेकर लौटेगी, लेकिन नियमों के फेर में विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया. इस बीच कुछ लोगों ने इसे साज़िश तक करार दे दिया.

ये भी पढ़ें : कौन हैं विनेश फोगाट जो मात्र 100 ग्राम वजन के चलते पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल से चूकी

ये भी पढ़ें : मैच से 3 दिन पहले बोले थे नीरज चोपड़ा, टोक्यो का इतिहास दोहराने की करूंगा कोशिश, पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा

ये भी पढ़ें : सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लगी पाबंदी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.