जयपुर.विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गुरुवार को जयपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जनसंख्या रोकथाम को लेकर बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा कार्मिक हमेशा सेवा में तत्पर रहते हैं. उन्होंने सम्मान पाने वाले लोगों को बधाई दी और यह भी कहा कि जनसंख्या देश की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है. पिछले कुछ वर्षों में भारत में जनसंख्या का अनुपात बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने पर्यावरण बचाने का आह्वान किया है. हम सभी पर्यावरण संरक्षण करें. इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी काम करना जरूरी है.
पढ़ें: विश्व जनसंख्या दिवसः इस सदी के अंत तक 1090 करोड़ हो जाएगी पूरी दुनिया की आबादी
चिकित्सा को दिया महत्व: कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि बीते दिन राजस्थान का बजट पेश हुआ था, उसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखा. हमारी पिछली सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए भामाशाह योजना शुरू की, लेकिन कांग्रेस ने इसका नाम बदलकर चिरंजीवी कर दिया. उसमें काफी खामियां रही. अब जल्द ही पूरे प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना को नए सिरे से लागू किया जाएगा. इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा कि विभाग सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रहा है. चिकित्सा सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है.