ETV Bharat / state

उदयपुर में रन फॉर किडनी का आयोजन, मेडिकल छात्रों ने दौड़ लगाकर दिया जागरूकता संदेश - World Kidney Day 2024

World Kidney Day 2024, विश्व गुर्दा दिवस के मौके पर गुरुवार को उदयपुर में रन फॉर किडनी मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें मेडिकल छात्रों सहित 300 से अधिक मेवाड़ी रनर्स हिस्सा लिए. वहीं, विजेताओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया.

World Kidney Day 2024
World Kidney Day 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 5:32 PM IST

उदयपुर. पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग व पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को उदयपुर में विश्व गुर्दा दिवस मनाया गया. इस मौके पर आम लोगों को जागरूक करने के मकसद से रन फॉर किडनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मोहित नरेडी ने बताया कि वर्ल्ड किडनी डे पर आम लोगों में किडनी की बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किडनी हेल्थ फॉर ऑल थीम पर एक मैराथन रेस का आयोजन किया गया. इसमें पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों सहित मेवाड़ी रनर्स के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हे पारितोषिक व सांत्वना पुरुस्कार दिए गए. वहीं, इस मैराथन की शुरुआत नगर के फतहसागर से हुई.

पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उदयपुर के लोगों में किडनी को लेकर अवेयरनेस बढ़ेगी और लोगों का जीवन समय रहते बचाया जा सकेगा. इस दौरान यूरोलॉजिस्ट डॉ. हनवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को किडनी की महत्ता के साथ-साथ आज की जीवनशैली में किडनी के ऊपर होने वाले दुष्प्रभावों से उन्हें अवगत कराना रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मानव शरीर को ठीक से काम करने के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है. वहीं, सही खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देने से इस बीमारी से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें - इन कारणों से बच्चों में बढ़ रहे हैं किडनी के रोग

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मोहित नरेडी ने कहा कि आज छोटे से छोड़ दर्द व स्ट्रेस से निजात पाने के लिए व्यक्ति दर्द निवारक दवाओं का उपयोग करते हैं, जो की किडनी के लिए घातक है. वहीं, रक्त में बढ़ी हुई शर्करा का स्तर भी किडनी की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है. साथ ही पिछले कुछ सालों से किडनी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि लोगों को किडनी की बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार इसकी थीम 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' रखी गई है, जिसका मतलब है कि सभी के किडनी का स्वस्थ रहना जरूरी है. वहीं, इस मौके पर मेडिकल विद्यार्थियों के लिए क्विज कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

उदयपुर. पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग व पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को उदयपुर में विश्व गुर्दा दिवस मनाया गया. इस मौके पर आम लोगों को जागरूक करने के मकसद से रन फॉर किडनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मोहित नरेडी ने बताया कि वर्ल्ड किडनी डे पर आम लोगों में किडनी की बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किडनी हेल्थ फॉर ऑल थीम पर एक मैराथन रेस का आयोजन किया गया. इसमें पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों सहित मेवाड़ी रनर्स के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हे पारितोषिक व सांत्वना पुरुस्कार दिए गए. वहीं, इस मैराथन की शुरुआत नगर के फतहसागर से हुई.

पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उदयपुर के लोगों में किडनी को लेकर अवेयरनेस बढ़ेगी और लोगों का जीवन समय रहते बचाया जा सकेगा. इस दौरान यूरोलॉजिस्ट डॉ. हनवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को किडनी की महत्ता के साथ-साथ आज की जीवनशैली में किडनी के ऊपर होने वाले दुष्प्रभावों से उन्हें अवगत कराना रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मानव शरीर को ठीक से काम करने के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है. वहीं, सही खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देने से इस बीमारी से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें - इन कारणों से बच्चों में बढ़ रहे हैं किडनी के रोग

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मोहित नरेडी ने कहा कि आज छोटे से छोड़ दर्द व स्ट्रेस से निजात पाने के लिए व्यक्ति दर्द निवारक दवाओं का उपयोग करते हैं, जो की किडनी के लिए घातक है. वहीं, रक्त में बढ़ी हुई शर्करा का स्तर भी किडनी की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है. साथ ही पिछले कुछ सालों से किडनी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि लोगों को किडनी की बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार इसकी थीम 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' रखी गई है, जिसका मतलब है कि सभी के किडनी का स्वस्थ रहना जरूरी है. वहीं, इस मौके पर मेडिकल विद्यार्थियों के लिए क्विज कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.