ETV Bharat / state

विश्वप्रसिद्ध रामनगर की रामलीला का आगाज, काशी नरेश ने 1836 में की थी शुरुआत - Ramlila of world famous Ramnagar - RAMLILA OF WORLD FAMOUS RAMNAGAR

बनारस की विश्वप्रसिद्ध रामनगर की रामलीला का आगाज हो गया है.आज से अगले तीस दिन तक काशी बन जाएगी अयोध्या. 190 साल पहले शुरू हुई रामलीला का मंचन आज भी उसी रूप में किया जाता है. जिसको देखने के लिए देशभर से लोग जुटते हैं.

Etv Bharat
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है रामलीला (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 8:12 PM IST

वाराणसी: वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला का भव्य आगाज हो गया. हर साल भादप्रद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन से इसका शुभारंभ होता है. आज से अगले तीस दिन रामनगर बन जाएगा त्रेता युग. क्षीरसागर की दिव्य झांकी से रामलीला का श्री गणेश होता है. आज ही के दिन रावण का जन्म होता है. इस अद्भुत लीला ने अब तक 190 साल का सफर तय कर लिया है.

काशी नरेश ने 1836 में शुरू कराई थी रामलीला: काशी नरेश की उपस्थिति में रामलीला का आयोजन होता है. नगर निगम से लेकर दुर्ग प्रशासन तक इस लीला को सफल बनाने में जुटा रहता है. यह रामलीला साल 1836 में प्रारंभ हुई थी. उस समय के तत्काल काशी नरेश उदित नारायण सिंह ने इस रामलीला को प्रारंभ कराया था. तब से लेकर यह रामलीला आज तक चली आ रही है. 40 दिनों की ट्रेनिंग के बाद इस लीला में पात्रों को मंचन करने की अनुमति मिलती है.

बिना लाइट बिना साउंड के रामलीला का मंचन: काशी की रामलीला आज भी बिना लाइट और बिना साउंड के निभाया जाता है, इस लीला को आज भी पेट्रोमैक्स की रोशनी में संपन्न की जाती है. इस लीला को देखने के लिए देशभर से साधु संत सन्यासी जुटते हैं. जो पूरे एक महीने तक काशी में रहकर इस लीला का आनंद लेंगे.

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है रामलीला: बता दें कि, रामनगर की रामलीला को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में स्थान मिला हुआ है. इसी से इसकी भव्यता और प्राचीन विरासत का अंदाजा लगाया जा सकता है. रामनगर की रामलीला का आयोजन 10 किलोमीटर के परिक्षेत्र में किया जाता है. जिसके चलते इसे देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला के रूप में मान्यता मिली हुई है.


यह भी पढ़ें:भगवान राम और शिव की नगरी के बाद अब कान्हा की नगरी को भी वंदे भारत देने की तैयारी - Mathura will get Vande Bharat

वाराणसी: वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला का भव्य आगाज हो गया. हर साल भादप्रद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन से इसका शुभारंभ होता है. आज से अगले तीस दिन रामनगर बन जाएगा त्रेता युग. क्षीरसागर की दिव्य झांकी से रामलीला का श्री गणेश होता है. आज ही के दिन रावण का जन्म होता है. इस अद्भुत लीला ने अब तक 190 साल का सफर तय कर लिया है.

काशी नरेश ने 1836 में शुरू कराई थी रामलीला: काशी नरेश की उपस्थिति में रामलीला का आयोजन होता है. नगर निगम से लेकर दुर्ग प्रशासन तक इस लीला को सफल बनाने में जुटा रहता है. यह रामलीला साल 1836 में प्रारंभ हुई थी. उस समय के तत्काल काशी नरेश उदित नारायण सिंह ने इस रामलीला को प्रारंभ कराया था. तब से लेकर यह रामलीला आज तक चली आ रही है. 40 दिनों की ट्रेनिंग के बाद इस लीला में पात्रों को मंचन करने की अनुमति मिलती है.

बिना लाइट बिना साउंड के रामलीला का मंचन: काशी की रामलीला आज भी बिना लाइट और बिना साउंड के निभाया जाता है, इस लीला को आज भी पेट्रोमैक्स की रोशनी में संपन्न की जाती है. इस लीला को देखने के लिए देशभर से साधु संत सन्यासी जुटते हैं. जो पूरे एक महीने तक काशी में रहकर इस लीला का आनंद लेंगे.

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है रामलीला: बता दें कि, रामनगर की रामलीला को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में स्थान मिला हुआ है. इसी से इसकी भव्यता और प्राचीन विरासत का अंदाजा लगाया जा सकता है. रामनगर की रामलीला का आयोजन 10 किलोमीटर के परिक्षेत्र में किया जाता है. जिसके चलते इसे देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला के रूप में मान्यता मिली हुई है.


यह भी पढ़ें:भगवान राम और शिव की नगरी के बाद अब कान्हा की नगरी को भी वंदे भारत देने की तैयारी - Mathura will get Vande Bharat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.