संभल: दुनिया की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षाओं में शुमार यूपी बोर्ड परीक्षा गुरुवार से प्रदेशभर में शुरू हो रही है. जिसमें 55 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल में कहा है कि, इस बार नकल माफियाओं की खैर नहीं. अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी की शिकायत सामने आती है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे 55 लाख स्टूडेंट: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही है. बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग तैयार है. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही तैयारियों को पूरा करने का दावा किया है.
नकल विहीन परीक्षा करना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती: उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल जिले के चंदौसी में कहा कि इस बार प्रदेश के 8265 परीक्षा केंद्रों पर 55 लाख 25 हजार 308 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि इन परीक्षार्थियों में 29 लाख 47 हजार 311 परीक्षार्थी हाई स्कूल तथा 25 लाख 77 हजार 997 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि 8265 केंद्र व्यवस्थापक साथ ही इतने ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 8265 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जबकि 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 430 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान 416 सचल दल एवं 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.
शिक्षा माफिया पर सख्त कार्रवाई करने का दावा: मंत्री गुलब देवी ने बताया कि नकल रोकने के लिए प्रदेश में 466 संवेदनशील तथा 275 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं. लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जो प्रदेश के सभी 75 जिलों के परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेगा. गुलाब देवी ने परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है . उन्होंने कहा कि कहीं भी परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की शिकायत सामने आती है. या फिर नकल माफिया का नाम सामने आता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा . उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
नकल रोकने के लिए आंसर शीट पर क्यूआर कोड: वहीं, लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लोक भवन में बोर्ड परीक्षा को लेकर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने बताया कि नकल रोकने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के कवर पृष्ठ पर क्यूआर कोड लगाया गया है. साथ ही पहली बार बोर्ड परीक्षा में क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है. जो सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाकर जनसामान्य को गुमराह करने और सरकार की छवि धूमिल करने के प्रयासों की निगरानी करेगी और त्वरित कार्रवाई कराएगी.