ETV Bharat / state

मसौढ़ी में कार्यशाला का आयोजन, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों को किया गया जागरुक

National Girl Child Day 2024: समाज में लड़का और लड़की के बीच का भेदभाव दूर करने की कोशिशें जारी हैं. इस दिशा में सफलता उस अनुरूप नहीं मिली है. ऐसे में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मसौढ़ी कार्यशाला का आयोजन किया गया और बच्चियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई.

raw
raw
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 7:37 PM IST

पटना: बेटियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने और समाज में उनकी स्थिति को ठीक करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मसौढ़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेटियों को उनके सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मसौढ़ी में कार्यशाला: मसौढ़ी की दर्जनों गांव के सैकड़ों बच्चियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सिस्टर आशा ने बताया कि आज का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस इंदिरा गांधी के इतिहास से जुड़ा हुआ है. राष्ट्रीय बालिका दिवस के इतिहास और उसके थीम से जुड़ी जानकारियां सबों को दी गई.

"भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर 24 जनवरी 1966 को शपथ ली थी और महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण लोगों के सामने पेश किया था."- सिस्टर आशा

राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास: सिस्टर ने बच्चियों को समझाते हुए कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई महिला प्रधानमंत्री बनी थी. इसीलिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर 24 जनवरी के दिन को चुना गया और साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत हुई.

भारत सरकार चला रही कई योजनाएं: इस कार्यक्रम का मकसद समाज में बेटियों को लेकर हो रहे भेदभाव को दूर करना और उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाना है. इस दिन बेटियों को उनकी शक्ति सामर्थ्य के साथ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का दिन होता है. बेटियों को शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुकन्या समृद्धि योजना महिला सम्मान जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैमूर में ANM छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, अभिभावकों से की बेटियों को आगे बढ़ाने की अपील

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर काजोल ने लाडली निसा के लिए लिखा खास नोट, बोलीं- जिनकी बेटी होती है...

पटना: बेटियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने और समाज में उनकी स्थिति को ठीक करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मसौढ़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेटियों को उनके सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मसौढ़ी में कार्यशाला: मसौढ़ी की दर्जनों गांव के सैकड़ों बच्चियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सिस्टर आशा ने बताया कि आज का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस इंदिरा गांधी के इतिहास से जुड़ा हुआ है. राष्ट्रीय बालिका दिवस के इतिहास और उसके थीम से जुड़ी जानकारियां सबों को दी गई.

"भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर 24 जनवरी 1966 को शपथ ली थी और महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण लोगों के सामने पेश किया था."- सिस्टर आशा

राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास: सिस्टर ने बच्चियों को समझाते हुए कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई महिला प्रधानमंत्री बनी थी. इसीलिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर 24 जनवरी के दिन को चुना गया और साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत हुई.

भारत सरकार चला रही कई योजनाएं: इस कार्यक्रम का मकसद समाज में बेटियों को लेकर हो रहे भेदभाव को दूर करना और उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाना है. इस दिन बेटियों को उनकी शक्ति सामर्थ्य के साथ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का दिन होता है. बेटियों को शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुकन्या समृद्धि योजना महिला सम्मान जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैमूर में ANM छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, अभिभावकों से की बेटियों को आगे बढ़ाने की अपील

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर काजोल ने लाडली निसा के लिए लिखा खास नोट, बोलीं- जिनकी बेटी होती है...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.