ETV Bharat / state

कार्यसमिति की बैठक से निकाय चुनाव के लिए जीत की ऑक्सीजन ले गए BJP कार्यकर्ता, दो प्रस्ताव हुए पारित, इनके संबोधन ने लुभाया - BJP working committee meeting - BJP WORKING COMMITTEE MEETING

Main points of BJP working committee meeting in Dehradun देहरादून में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक से पार्टी कार्यकर्ता निकाय चुनाव के लिए जीत की ऑक्सीजन लेकर गए हैं. 1300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं में इस बैठक से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने की बात पार्टी के नेता कह रहे हैं. बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए. आइए आपको बताते हैं बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में क्या खास रहा.

BJP working committee meeting
बीजेपी कार्यसमिति बैठक (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 10:11 AM IST

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति की एकदिवसीय बैठक देहरादून में आयोजित की गई. इस बैठक में शामिल हुए 1300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं का जोश कार्य समिति की बैठक के बाद देखने लायक था. कार्यकर्ताओं को जहां केंद्रीय नेतृत्व का संदेश सुनाया गया है, वहीं उन्हें विजय बहुगुणा और तीरथ सिंह रावत का संबोधन बेहद पसंद आया.

1300 कार्यकर्ता हुए बैठक में शामिल: उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति की बैठक पहली दफा देहरादून में इतने बड़े स्तर पर की गई, जहां पर केंद्रीय मंत्री से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता एक ही छत के नीचे मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा उत्तराखंड भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश भर के 1300 कार्यकर्ता इस कार्य समिति के बैठक में शामिल हुए.

कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव हुए पारित: बैठक के पहले सेशन के बाद उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि भोजन अवकाश से पहले कार्य समिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए. पहला प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मतदाताओं यानी कि आम जनसाधारण का आभार व्यक्त किया गया. दूसरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 3 साल की उपलब्धियों पर आधारित था. इसमें कई बड़ी योजनाएं प्रदेशवासियों के लिए धरातल पर उतारने की सराहना की गई.

पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया महत्वपूर्ण: कार्य समिति की बैठक में भोजन अवकाश के बाद दूसरे सत्र में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए. उन्होंने केंद्रीय स्तर से भारतीय जनता पार्टी की तमाम रीति नीति और केंद्रीय नेतृत्व के संदेश को कार्यकर्ताओं के बीच में प्रेषित किया. इसके अलावा प्रदेश में मौजूद भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं की भूमिकाओं को लेकर बात रखी और कहा कि पार्टी के लिए कार्यकर्ता कितने महत्वपूर्ण हैं, इसको समझा जाना चाहिए.

इन नेताओं का संबोधन सराहा गया: खास तौर से विजय बहुगुणा और तीरथ सिंह रावत के संबोधन को कार्यकर्ताओं द्वारा बेहद सराहा गया. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता की ताकत पार्टी के लिए क्या है. वहीं इसके अलावा कार्य समिति की बैठक के बाद विधायक विनोद चमोली ने बताया कि किस तरह से इन बैठकों से कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन होता है और इस तरह की बैठकों का पार्टी के लिए क्या फायदा होता है. कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होने की एक बड़ी वजह यह भी थी कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बूथों और बूथ अध्यक्षों को इस कार्य समिति में सम्मानित किया गया. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि इस बैठक से कार्यकर्ता निकाय चुनाव के लिए जोश में भरकर गए हैं.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति की एकदिवसीय बैठक देहरादून में आयोजित की गई. इस बैठक में शामिल हुए 1300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं का जोश कार्य समिति की बैठक के बाद देखने लायक था. कार्यकर्ताओं को जहां केंद्रीय नेतृत्व का संदेश सुनाया गया है, वहीं उन्हें विजय बहुगुणा और तीरथ सिंह रावत का संबोधन बेहद पसंद आया.

1300 कार्यकर्ता हुए बैठक में शामिल: उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति की बैठक पहली दफा देहरादून में इतने बड़े स्तर पर की गई, जहां पर केंद्रीय मंत्री से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता एक ही छत के नीचे मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा उत्तराखंड भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश भर के 1300 कार्यकर्ता इस कार्य समिति के बैठक में शामिल हुए.

कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव हुए पारित: बैठक के पहले सेशन के बाद उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि भोजन अवकाश से पहले कार्य समिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए. पहला प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मतदाताओं यानी कि आम जनसाधारण का आभार व्यक्त किया गया. दूसरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 3 साल की उपलब्धियों पर आधारित था. इसमें कई बड़ी योजनाएं प्रदेशवासियों के लिए धरातल पर उतारने की सराहना की गई.

पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया महत्वपूर्ण: कार्य समिति की बैठक में भोजन अवकाश के बाद दूसरे सत्र में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए. उन्होंने केंद्रीय स्तर से भारतीय जनता पार्टी की तमाम रीति नीति और केंद्रीय नेतृत्व के संदेश को कार्यकर्ताओं के बीच में प्रेषित किया. इसके अलावा प्रदेश में मौजूद भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं की भूमिकाओं को लेकर बात रखी और कहा कि पार्टी के लिए कार्यकर्ता कितने महत्वपूर्ण हैं, इसको समझा जाना चाहिए.

इन नेताओं का संबोधन सराहा गया: खास तौर से विजय बहुगुणा और तीरथ सिंह रावत के संबोधन को कार्यकर्ताओं द्वारा बेहद सराहा गया. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता की ताकत पार्टी के लिए क्या है. वहीं इसके अलावा कार्य समिति की बैठक के बाद विधायक विनोद चमोली ने बताया कि किस तरह से इन बैठकों से कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन होता है और इस तरह की बैठकों का पार्टी के लिए क्या फायदा होता है. कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होने की एक बड़ी वजह यह भी थी कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बूथों और बूथ अध्यक्षों को इस कार्य समिति में सम्मानित किया गया. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि इस बैठक से कार्यकर्ता निकाय चुनाव के लिए जोश में भरकर गए हैं.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.