श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में मंगलवार को एक श्रमिक की मौत हो गई, जिसके बाद काफी हंगामा हो गया. श्रमिक के परिजनों ने ठेकेदार पर गर्मी से बचाव के लिए इंतजाम नहीं करने के आरोप लगाए और कहा कि लू लगने के कारण श्रमिक की मौत हो गई. यही नहीं, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में धरने पर बैठ गए. इस मामले में सूरतगढ़ एसडीएम सीता शर्मा का कहना है कि परिजनों से लगातार समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. नियमानुसार हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा.
आपको बता दें कि मृतक अनिल कुमार सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में ठेकेदार के यहां काम करता था और मंगलवार दोपहर बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. जिस पर उसके नजदीकी गांव के अस्पताल में लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. श्रमिक नेता श्याम सुंदर ने कहा कि इस भीषण गर्मी में ठेकेदार द्वारा गर्मी से बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए, जिससे श्रमिक की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के भाई ने कहा कि ठेकेदार की गलती की वजह से उसके भाई कि मौत हुई है, लिहाजा वे 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतक के बच्चों के 18 साल की उम्र होने तक उसके भाई को मिलने वाले वेतन देने की मांग रखी.
पढ़ें : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से एक महिला समेत 5 लोगों की मौत - Heat Wave In Rajasthan
आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में धरना लगा दिया. इसी बीच धरने पर पूर्व विधायक राजेंद्र भादू सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. धरना लगने की सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और वार्ता की, लेकिन वार्ता विफल हो गई. आक्रोशित परिजन अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं.
श्रीगंगानगर का तापमान रहा 49.4 डिग्री सेल्सियस : श्रीगंगानगर में मंगलवार को तापमान प्रदेश में दूसरे नंबर पर दर्ज किया गया. श्रीगंगनगर का तापमान 49.4 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में हीट वेव के थपेड़ों ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त किए रखा.