हजारीबाग: गिरिडीह लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने आजसू के लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन में एक प्रत्याशी को जोकर कह दिया. हालांकि सुदेश महतो ने उक्त प्रत्याशी को छोटा भाई कहकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. जी हां, यह सुनने में तो अजीबोगरीब जरूर लग रहा है, लेकिन चुनाव में सब जायज है. जहां प्रत्याशी एक-दूसरे को कुछ भी कहने से परहेज नहीं करते हैं.
हजारीबाग लोकसभा सीट चर्चा में
झारखंड की 14 लोकसभा सीट में सबसे अधिक चर्चा इन दिनों हजारीबाग सीट की हो रही है. इसका प्रमुख कारण कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार हैं. भाजपा से जहां जयंत सिन्हा का टिकट काटकर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को तोड़कर चुनावी मैदान में उतारा है.
एनडीए उम्मीदवार ने इंडिया उम्मीदवार पर साधा निशाना
इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को गिरीडीह से एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी ने भरी मंच से जोकर कह डाला. उनका कहना है कि कभी झारखंड मुक्ति मोर्चा, तो कभी भाजपा तो अब कांग्रेस का दामन उन्होंने थामा है. उनके कारण ही 2019 में भाजपा के साथ आजसू का गठबंधन नहीं हो पाया वो एक जोकर से कम नहीं है.
आजसू सुप्रीमो ने किसे कह दिया चाणक्य
वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जयप्रकाश भाई पटेल को छोटा भाई कहकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे चुनाव में एक चाणक्य हैं. जब मेहता जी चुनाव लड़ते थे तो दूसरे मेहता को खड़ा कर देते थे. इस बार उस चाणक्य ने छोटे भाई को ही नया शिकार बना लिया हैं. दरअसल, सुदेश महतो ने इशारों-इशारों में यशवंत सिन्हा पर तीखा प्रहार किया है.
दरअसल, यशवंत सिन्हा जब हजारीबाग से सांसद बने थे उस समय की चर्चा सुदेश महतो कर रहे थे. उस वक्त यशवंत सिन्हा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने यह भी कहा कि वो किसी संगठन की बात नहीं कह रहे हैं, चाणक्य के बारे में कर रहे हैं.
चुनावी मौसम में जुबानी जंग
कहा जाता है कि जंग और मोहब्बत में सब जायज है. जब चुनाव हो तो हमला और भी तेज हो जाता है. ऐसे में चंद्र प्रकाश चौधरी ने जुबानी जंग छेड़ते हुए जयप्रकाश भाई पटेल को जोकर तक कह डाला.
ये भी पढ़ें-