ETV Bharat / state

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में लाखों की लकड़ी जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम ने इमारती लकड़ी जब्त की है.

Ramanujganj Forest Range wood Smuggling
रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में लकड़ी तस्करी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

रामानुजगंज : बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लकड़ी तस्करों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं. रात के अंधेरे में हरे-भरे जंगलोंं को उजाड़कर बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी की जा रहा है. वहीं वन विभाग की टीम भी एक्टिव मोड में आकर कार्रवाई कर रही है.बीती रात रामानुजगंज रेंज के कृष्णानगर धमनी जंगल में साल की लकड़ी सहित एक पिकअप वाहन वन विभाग ने जब्त की है.

रात के अंधेरे में तस्करी : फॉरेस्ट रेंज के बगरा सर्किल अंतर्गत कृष्णानगर बीट में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग की टीम ने रात के अंधेर में लकड़ियों की तस्करी करते तस्करों पर कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने साल की इमारती लकड़ी जब्त किया है.वहीं तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. वन विभाग की टीम तस्करों की तलाश कर रही है.वहीं पिकअप जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.


एक लाख की कीमती लकड़ी जब्त : इस मामले में डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रात बगरा सर्किल के कृष्णानगर बीट के P-981 जंगल में वन माफिया लकड़ी काटकर पिकअप वाहन में लोड कर भागने की तैयारी में थे.

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूचना मिलने पर हमारी टीम के साथ हम लोग पहुंचे उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वहां से भाग गए. वनोपज की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है- विजय नाथ तिवारी, रेंजर

Ramanujganj Forest Range wood Smuggling
राजसात की होगी कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजसात की होगी कार्रवाई : रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम ने वाहन और साल की लकड़ी को जब्त कर रामानुजगंज रेंज कैंपस में लाया गया है. इसमें राजसात की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वरिष्ठ अधिकारियों के पास राजसात की कार्रवाई के लिए अनुसंशा कर दी गई है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 अधिकारियों की भर्ती, आवेदन विवरण के बारे में जानें

दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में नौकरी का मौका, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी

रामानुजगंज : बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लकड़ी तस्करों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं. रात के अंधेरे में हरे-भरे जंगलोंं को उजाड़कर बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी की जा रहा है. वहीं वन विभाग की टीम भी एक्टिव मोड में आकर कार्रवाई कर रही है.बीती रात रामानुजगंज रेंज के कृष्णानगर धमनी जंगल में साल की लकड़ी सहित एक पिकअप वाहन वन विभाग ने जब्त की है.

रात के अंधेरे में तस्करी : फॉरेस्ट रेंज के बगरा सर्किल अंतर्गत कृष्णानगर बीट में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग की टीम ने रात के अंधेर में लकड़ियों की तस्करी करते तस्करों पर कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने साल की इमारती लकड़ी जब्त किया है.वहीं तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. वन विभाग की टीम तस्करों की तलाश कर रही है.वहीं पिकअप जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.


एक लाख की कीमती लकड़ी जब्त : इस मामले में डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रात बगरा सर्किल के कृष्णानगर बीट के P-981 जंगल में वन माफिया लकड़ी काटकर पिकअप वाहन में लोड कर भागने की तैयारी में थे.

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूचना मिलने पर हमारी टीम के साथ हम लोग पहुंचे उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वहां से भाग गए. वनोपज की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है- विजय नाथ तिवारी, रेंजर

Ramanujganj Forest Range wood Smuggling
राजसात की होगी कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजसात की होगी कार्रवाई : रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम ने वाहन और साल की लकड़ी को जब्त कर रामानुजगंज रेंज कैंपस में लाया गया है. इसमें राजसात की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वरिष्ठ अधिकारियों के पास राजसात की कार्रवाई के लिए अनुसंशा कर दी गई है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 अधिकारियों की भर्ती, आवेदन विवरण के बारे में जानें

दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में नौकरी का मौका, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.