धनबाद: कोयलांचल में भीषण गर्मी के बीच पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया है. भीषण गर्मी में धनबाद के लोगों को हर दिन पानी और बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बिजली कटौती के कारण लोग अपने घरों में झुलस रहे हैं. उन्हें पानी की भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली और पानी की अनियमित आपूर्ति ने गर्मी की परेशानी को और बढ़ा दिया है. बिजली और पानी की समस्या से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों का धैर्य जवाब दे गया. सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष सड़कों पर उतर आए. महिलाओं ने हाथों में झाड़ू और बर्तन लेकर नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. 15 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. धनबाद के शिमलडीह से रणधीर वर्मा चौक तक महिला समिति की ओर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त, नगर आयुक्त और विद्युत महाप्रबंधक को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा.
महिलाओं ने कहा कि एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ पानी की किल्लत, बिजली नहीं रहने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जगत महतो ने कहा कि 20 से 25 दिनों से वार्ड में पानी की आपूर्ति ठप है. सभी हैंडपंप खराब पड़े हैं. लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में नगर निगम बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को आज सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: रांची का बड़ा तालाब पूरी तरह प्रदूषित, पानी से उठ रही दुर्गंध से बीमारी फैलने का खतरा - Bada Talab Ranchi
यह भी पढ़ें: बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड की कांड्रा पंचायत में जलसंकट गहराया, तीन हजार ग्रामीण प्रभावित - Water Crisis In Bokaro