पटना: राजधानी पटना मेट्रो सिटी के तर्ज पर फैशन और ग्लैमर सिटी बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां रविवार को ग्रैंड ऑडिशन ऑफ इंपावर मिस बिहार मिसेज बिहार ऑडिशन का आयोजन किया गया. ऑडिशन में बिहार के अलग-अलग जिलों से 50 मॉडल्स ने भाग लिया. इस ऑडिशन में महिलाओं ने रैंप वॉक किया. वहीं डांस, सोन्ग के माध्यम से अपनी बेहतरीन प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया.
फैशन के साथ टैलेंट दिखाने का मौका: मिस बिहार मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी डॉ रोहिणी के नेतृत्व में इस ऑडिशन का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन फैशन और टैलेंट को मिला कर किया गया है. जहां लोग अपने फैशन के साथ-साथ छिपे हुए टैलेंट को भी दिखा सकती हैं. टैलेंट और ड्रेसिंग के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा. बता दें कि डॉ रोहिणी पेशे से प्रोफेसर हैं.
पांच जजों की टीम ने दिए अंक: सबसे खास बात यह रही कि डॉक्टर रोहिणी के नेतृत्व में ऑडिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान पांच जजों की टीम ने महिलाओं के ऑडिशन को देखकर नंबर दिये. अब उनके फैशन और टैलेंट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. ऑडिशन में गया, पटना सहरसा, कटिहार, मुजफ्फरपुर की महिलाएं शामिल हुईं. बता दें कि यह ऑडिशन विवाहित महिलाओं के साथ-साथ अविवाहित महिलाओं के लिए रखा गया था, जिसमें घर से निकल कर सभी हिस्सा लिया और अपनी भावनाओं को साझा किया.
"मैं एक महिला हूं और महिला होने के नाते महिलाओं को एक मंच देना चाहती हूं, जिससे कि वह आगे बढ़ सकें. उसी को लेकर यह आयोजन किया गया है. इसका ग्रैंड फिनाले मई में किया जाएगा. जो महिलाएं चार दिवारी में रहती हैं, वह घर से बाहर निकालने के लिए समाज के सामने बोल नहीं पाती हैं. उनके लिए मंच देना प्राथमिकता है और इसी को लेकर ग्लैमर की दुनिया में आगे बढ़ाने के मकसद से आयोजन किया गया."- डॉ रोहिणी, फैशन शो संचालिका
ये भी पढ़ें: Patna News: फैशन शो के ऑडिशन में रैंप पर नन्हें बच्चों ने बिखेरा जलवा, देखें VIDEO