ETV Bharat / state

पटना में मिस और मिसेज बिहार ऑडिशन का आयोजन, महिलाओं ने दिखाया अपना हुनर - Fashion Show audition in patna

Fashion Show Audition In Patna: राजधानी पटना में ग्रैंड ऑडिशन ऑफ इंपावर के बैनर तले महिलाओं के लिए मिस बिहार और मिसेज बिहार का ऑडिशन लिया गया. इस दौरान विवाहित और अविवाहित महिलाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.

पटना में फैशन शो
पटना में फैशन शो
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 8:46 AM IST

देखें वीडियो

पटना: राजधानी पटना मेट्रो सिटी के तर्ज पर फैशन और ग्लैमर सिटी बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां रविवार को ग्रैंड ऑडिशन ऑफ इंपावर मिस बिहार मिसेज बिहार ऑडिशन का आयोजन किया गया. ऑडिशन में बिहार के अलग-अलग जिलों से 50 मॉडल्स ने भाग लिया. इस ऑडिशन में महिलाओं ने रैंप वॉक किया. वहीं डांस, सोन्ग के माध्यम से अपनी बेहतरीन प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया.

फैशन के साथ टैलेंट दिखाने का मौका: मिस बिहार मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी डॉ रोहिणी के नेतृत्व में इस ऑडिशन का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन फैशन और टैलेंट को मिला कर किया गया है. जहां लोग अपने फैशन के साथ-साथ छिपे हुए टैलेंट को भी दिखा सकती हैं. टैलेंट और ड्रेसिंग के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा. बता दें कि डॉ रोहिणी पेशे से प्रोफेसर हैं.

मिस बिहार और मिसेज बिहार में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
मिस बिहार और मिसेज बिहार में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

पांच जजों की टीम ने दिए अंक: सबसे खास बात यह रही कि डॉक्टर रोहिणी के नेतृत्व में ऑडिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान पांच जजों की टीम ने महिलाओं के ऑडिशन को देखकर नंबर दिये. अब उनके फैशन और टैलेंट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. ऑडिशन में गया, पटना सहरसा, कटिहार, मुजफ्फरपुर की महिलाएं शामिल हुईं. बता दें कि यह ऑडिशन विवाहित महिलाओं के साथ-साथ अविवाहित महिलाओं के लिए रखा गया था, जिसमें घर से निकल कर सभी हिस्सा लिया और अपनी भावनाओं को साझा किया.

"मैं एक महिला हूं और महिला होने के नाते महिलाओं को एक मंच देना चाहती हूं, जिससे कि वह आगे बढ़ सकें. उसी को लेकर यह आयोजन किया गया है. इसका ग्रैंड फिनाले मई में किया जाएगा. जो महिलाएं चार दिवारी में रहती हैं, वह घर से बाहर निकालने के लिए समाज के सामने बोल नहीं पाती हैं. उनके लिए मंच देना प्राथमिकता है और इसी को लेकर ग्लैमर की दुनिया में आगे बढ़ाने के मकसद से आयोजन किया गया."- डॉ रोहिणी, फैशन शो संचालिका

ये भी पढ़ें: Patna News: फैशन शो के ऑडिशन में रैंप पर नन्हें बच्चों ने बिखेरा जलवा, देखें VIDEO

देखें वीडियो

पटना: राजधानी पटना मेट्रो सिटी के तर्ज पर फैशन और ग्लैमर सिटी बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां रविवार को ग्रैंड ऑडिशन ऑफ इंपावर मिस बिहार मिसेज बिहार ऑडिशन का आयोजन किया गया. ऑडिशन में बिहार के अलग-अलग जिलों से 50 मॉडल्स ने भाग लिया. इस ऑडिशन में महिलाओं ने रैंप वॉक किया. वहीं डांस, सोन्ग के माध्यम से अपनी बेहतरीन प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया.

फैशन के साथ टैलेंट दिखाने का मौका: मिस बिहार मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी डॉ रोहिणी के नेतृत्व में इस ऑडिशन का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन फैशन और टैलेंट को मिला कर किया गया है. जहां लोग अपने फैशन के साथ-साथ छिपे हुए टैलेंट को भी दिखा सकती हैं. टैलेंट और ड्रेसिंग के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा. बता दें कि डॉ रोहिणी पेशे से प्रोफेसर हैं.

मिस बिहार और मिसेज बिहार में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
मिस बिहार और मिसेज बिहार में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

पांच जजों की टीम ने दिए अंक: सबसे खास बात यह रही कि डॉक्टर रोहिणी के नेतृत्व में ऑडिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान पांच जजों की टीम ने महिलाओं के ऑडिशन को देखकर नंबर दिये. अब उनके फैशन और टैलेंट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. ऑडिशन में गया, पटना सहरसा, कटिहार, मुजफ्फरपुर की महिलाएं शामिल हुईं. बता दें कि यह ऑडिशन विवाहित महिलाओं के साथ-साथ अविवाहित महिलाओं के लिए रखा गया था, जिसमें घर से निकल कर सभी हिस्सा लिया और अपनी भावनाओं को साझा किया.

"मैं एक महिला हूं और महिला होने के नाते महिलाओं को एक मंच देना चाहती हूं, जिससे कि वह आगे बढ़ सकें. उसी को लेकर यह आयोजन किया गया है. इसका ग्रैंड फिनाले मई में किया जाएगा. जो महिलाएं चार दिवारी में रहती हैं, वह घर से बाहर निकालने के लिए समाज के सामने बोल नहीं पाती हैं. उनके लिए मंच देना प्राथमिकता है और इसी को लेकर ग्लैमर की दुनिया में आगे बढ़ाने के मकसद से आयोजन किया गया."- डॉ रोहिणी, फैशन शो संचालिका

ये भी पढ़ें: Patna News: फैशन शो के ऑडिशन में रैंप पर नन्हें बच्चों ने बिखेरा जलवा, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.