ETV Bharat / state

हज यात्रा 2024: बिना मेहरम हज यात्रा पूरी कर वतन वापस लौटी 53 महिलाएं, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत - hajj yatra 2024

हाजियों के जत्थे को लेकर सऊदी एयरलाइंस की सातवीं उड़ान सोमवार दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची, जहां दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने उनका स्वागत किया. शुक्रवार से शुरू हुआ हाजियों के वापसी का सिलसिला 9 जुलाई तक जारी रहेगा.

ncr news
हाजियों की वतन वापसी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: पवित्र हज यात्रा के समापन के बाद हाजियों की वतन वापसी के तीसरे दिन आज सऊदी एयरलाइंस की 7वीं उड़ान से बिना मेहरम 53 महिलाएं दिल्ली वापस लौटीं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने बिना मेहरम महिला हज यात्रियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी बिना मेहरम हज का इरादा रखने वाली महिलाओं की सहायता और दिशा-निर्देश के लिए पूरे तौर पर वचन बद्ध है.

दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी के अनुसार आज 4 फ्लाइट से कुल 1396 हुज्जाज की दिल्ली वापसी हुई. दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने दूर दराज के हाजियों के लिए तुर्कमान गेट पर स्थित हज मंजिल में ठहरने की भी उचित व्यवस्था की है और ऐसे हाजियों को एयरपोर्ट से हज मंजिल तक लाने के लिए वातानुकूलित बसों की व्यवस्था भी की है.

बता दें कि दिल्ली एंबार्केशन प्वाइंट से कुल 16,443 जायरीन हज सफर के लिए रवाना हुए थे. जिसमें दिल्ली के 3065 हाजियों समेत विभिन्न प्रदेशों के हाजी शामिल थे. इस वर्ष दिल्ली एंबार्केशन प्वाइंट से हज के लिए प्रस्थान करने वाले हाजियों में पुरुष 8652, स्त्री 7791, बच्चे 36, एवम 11 शिशु के अतिरिक्त बिना मेहरम के हज करने वाली महिलाओं की संख्या 53 है. कुल 46 उड़ानों पर आधारित हाजियों के आगमन का सिलसिला आगामी 9 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास अब घर खरीदने का सपना होगा साकार, 6 हजार प्लॉट प्रस्तावित

नई दिल्ली: पवित्र हज यात्रा के समापन के बाद हाजियों की वतन वापसी के तीसरे दिन आज सऊदी एयरलाइंस की 7वीं उड़ान से बिना मेहरम 53 महिलाएं दिल्ली वापस लौटीं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने बिना मेहरम महिला हज यात्रियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी बिना मेहरम हज का इरादा रखने वाली महिलाओं की सहायता और दिशा-निर्देश के लिए पूरे तौर पर वचन बद्ध है.

दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी के अनुसार आज 4 फ्लाइट से कुल 1396 हुज्जाज की दिल्ली वापसी हुई. दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने दूर दराज के हाजियों के लिए तुर्कमान गेट पर स्थित हज मंजिल में ठहरने की भी उचित व्यवस्था की है और ऐसे हाजियों को एयरपोर्ट से हज मंजिल तक लाने के लिए वातानुकूलित बसों की व्यवस्था भी की है.

बता दें कि दिल्ली एंबार्केशन प्वाइंट से कुल 16,443 जायरीन हज सफर के लिए रवाना हुए थे. जिसमें दिल्ली के 3065 हाजियों समेत विभिन्न प्रदेशों के हाजी शामिल थे. इस वर्ष दिल्ली एंबार्केशन प्वाइंट से हज के लिए प्रस्थान करने वाले हाजियों में पुरुष 8652, स्त्री 7791, बच्चे 36, एवम 11 शिशु के अतिरिक्त बिना मेहरम के हज करने वाली महिलाओं की संख्या 53 है. कुल 46 उड़ानों पर आधारित हाजियों के आगमन का सिलसिला आगामी 9 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास अब घर खरीदने का सपना होगा साकार, 6 हजार प्लॉट प्रस्तावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.