ETV Bharat / state

उत्तराखंड में महिला नीति का बढ़ा इंतजार, राज्य स्थापना दिवस पर नहीं होगी लागू, जानिये वजह

मत्रिमंडल बैठक न होने के चलते महिला नीति ड्राफ्ट पर नहीं लगी मुहर, इस नीति के लिए महिलाओं को करना होगा इंतजार

WOMEN EMPOWERMENT POLICY
उत्तराखंड महिला नीति (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

देहरादून: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग और राज्य महिला आयोग की ओर से तैयार की गई राज्य महिला नीति का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है. जिसको देखते हुए, महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने ये दावा किया था कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को महिला नीति समर्पित कर दी जाएगी, लेकिन इस महीने मंत्रिमंडल की बैठक न होने के चलते महिला नीति ड्राफ्ट पर मंत्रिमंडल की मुहर नहीं लग पाई है. लिहाजा, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महिलाओं को महिला नीति की सौगात नहीं मिल पाएगी.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के साथ ही उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किए जाने को लेकर महिला नीति तैयार किया है. इस महिला नीति में बेटी के जन्म से लेकर महिला के वृद्धावस्था और उसके निधन तक की चुनौतियों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रावधान किए गए हैं. महिला नीति में शिक्षा, स्वास्थ्य, के साथ ही महिलाओं को मिलने वाली अन्य सुविधाओं के विशेष प्रावधान किए गए हैं. महिला नीति में हर वर्ग की महिलाओं को समाहित किया गया है.

उत्तराखंड महिला नीति (ETV BHARAT)

दरअसल, राज्य महिला नीति 2024 ड्राफ्ट को लेकर 29 अक्टूबर 2024 को महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में आखिरी बैठक की गई थी. जिस बैठक में महिला नीति के ड्राफ्ट में कुछ संशोधन करने के साथ ही आगामी कैबिनेट में रहते हुए राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लागू करने की बात कही गई. राज्य स्थापना दिवस से पहले कैबिनेट की बैठक न होने के चलते महिला नीति को मंत्रिमंडल से मंजूरी नहीं मिल पाई है. जिसके चलते राज्य स्थापना दिवस पर महिलाओं को समर्पित होने वाला राज्य महिला नीति को आगामी केबिनेट बैठक के सम्मुख रखा जाएगा. जिस पर मुहर लगने के बाद राज्य महिला नीति को लागू किया जाएगा.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा उनका उद्देश्य यही था कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महिला नीति, प्रदेश की महिलाओं को समर्पित की जाएगी. अल्मोड़ा में हुए बस हदसे की वजह समेत अन्य कारणों के चलते कैबिनेट नहीं हो पाई. यह एक औचारिकता होती है कि नीति को लागू करने से पहले मंत्रिमंडल के मंजूरी की जरूरत होती है, ऐसे में राज्य स्थापना दिवस के बाद जब भी मंत्रिमंडल की बैठक होगी. उस बैठक में महिला नीति के प्रस्ताव को रखा जाएगा. जिस पर मुहर लगने के बाद प्रदेश की महिलाओं को महिला नीति समर्पित की जाएगी.

पढे़ं- उत्तराखंड में महिला नीति का ड्राफ्ट तैयार, शासन के पास रिपोर्ट, फिर भी लागू नहीं हुई पॉलिसी

देहरादून: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग और राज्य महिला आयोग की ओर से तैयार की गई राज्य महिला नीति का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है. जिसको देखते हुए, महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने ये दावा किया था कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को महिला नीति समर्पित कर दी जाएगी, लेकिन इस महीने मंत्रिमंडल की बैठक न होने के चलते महिला नीति ड्राफ्ट पर मंत्रिमंडल की मुहर नहीं लग पाई है. लिहाजा, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महिलाओं को महिला नीति की सौगात नहीं मिल पाएगी.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के साथ ही उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किए जाने को लेकर महिला नीति तैयार किया है. इस महिला नीति में बेटी के जन्म से लेकर महिला के वृद्धावस्था और उसके निधन तक की चुनौतियों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रावधान किए गए हैं. महिला नीति में शिक्षा, स्वास्थ्य, के साथ ही महिलाओं को मिलने वाली अन्य सुविधाओं के विशेष प्रावधान किए गए हैं. महिला नीति में हर वर्ग की महिलाओं को समाहित किया गया है.

उत्तराखंड महिला नीति (ETV BHARAT)

दरअसल, राज्य महिला नीति 2024 ड्राफ्ट को लेकर 29 अक्टूबर 2024 को महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में आखिरी बैठक की गई थी. जिस बैठक में महिला नीति के ड्राफ्ट में कुछ संशोधन करने के साथ ही आगामी कैबिनेट में रहते हुए राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लागू करने की बात कही गई. राज्य स्थापना दिवस से पहले कैबिनेट की बैठक न होने के चलते महिला नीति को मंत्रिमंडल से मंजूरी नहीं मिल पाई है. जिसके चलते राज्य स्थापना दिवस पर महिलाओं को समर्पित होने वाला राज्य महिला नीति को आगामी केबिनेट बैठक के सम्मुख रखा जाएगा. जिस पर मुहर लगने के बाद राज्य महिला नीति को लागू किया जाएगा.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा उनका उद्देश्य यही था कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महिला नीति, प्रदेश की महिलाओं को समर्पित की जाएगी. अल्मोड़ा में हुए बस हदसे की वजह समेत अन्य कारणों के चलते कैबिनेट नहीं हो पाई. यह एक औचारिकता होती है कि नीति को लागू करने से पहले मंत्रिमंडल के मंजूरी की जरूरत होती है, ऐसे में राज्य स्थापना दिवस के बाद जब भी मंत्रिमंडल की बैठक होगी. उस बैठक में महिला नीति के प्रस्ताव को रखा जाएगा. जिस पर मुहर लगने के बाद प्रदेश की महिलाओं को महिला नीति समर्पित की जाएगी.

पढे़ं- उत्तराखंड में महिला नीति का ड्राफ्ट तैयार, शासन के पास रिपोर्ट, फिर भी लागू नहीं हुई पॉलिसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.