ETV Bharat / state

लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला ने की आत्महत्या, जांच के घेरे में लिव-इन पार्टनर - women committed suicide in noida

Women committed suicide in noida: नोएडा के नवादा गांव में रहने वाली 32 वर्षीय महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. वह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी.

लिव-इन में रह रही महिला ने किया सुसाइड
लिव-इन में रह रही महिला ने किया सुसाइड
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 10:08 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के नवादा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 32 वर्षीय महिला का शव उसके फ्लैट से मिला. प्राथमिक जांच में मालूम चला है कि महिला ने सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि महिला 4 साल से एक शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला के दो बच्चे भी हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि नवादा गांव में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला दो बच्चों को लेकर लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी. महिला के लिव-इन पार्टनर का नाम अर्जुन बताया जा रहा है, जो ड्राइवर की नौकरी करता है. दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ थे. माना जा रहा है कि पार्टनर से कुछ अनबन के बाद महिला ने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि पुलिस अभी मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही पुलिस अर्जुन से पूछताछ भी कर रही है.

महिला ने अपने फ्लैट में किया सुसाइड: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. जांच में पता चला है महिला हरदोई की रहने वाली है, जिसकी शादी दस साल पहले हुई थी. महिला की एक नौ साल की बेटी और एक पांच साल का बेटा है. उसका पांच साल पहले तलाक हो गया था, जिसके बाद वो नोएडा आ गई और यहां एक कंपनी में काम करने लगी. इसी दौरान उसकी मुलाकात अर्जुन नाम के एक युवक के साथ हुई. अर्जुन पेशे से ड्राइवर हैं और वो खुद भी शादीशुदा है. उसके भी दो बच्चे हैं, लेकिन वो अपने परिवार को छोड़ नोएडा में लिव-इन में रह रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मृतक महिला के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें-नेब सराय इलाके में ऑटो चालक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पिछले काफी समय से यहां साथ रह रहे थे. दोनों के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अर्जुन को हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक महिला के परिजनों की तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है. अगर परिजनों के तरफ से कोई तहरीर मिलती है, तो उसपर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी, पति फरार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के नवादा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 32 वर्षीय महिला का शव उसके फ्लैट से मिला. प्राथमिक जांच में मालूम चला है कि महिला ने सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि महिला 4 साल से एक शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला के दो बच्चे भी हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि नवादा गांव में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला दो बच्चों को लेकर लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी. महिला के लिव-इन पार्टनर का नाम अर्जुन बताया जा रहा है, जो ड्राइवर की नौकरी करता है. दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ थे. माना जा रहा है कि पार्टनर से कुछ अनबन के बाद महिला ने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि पुलिस अभी मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही पुलिस अर्जुन से पूछताछ भी कर रही है.

महिला ने अपने फ्लैट में किया सुसाइड: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. जांच में पता चला है महिला हरदोई की रहने वाली है, जिसकी शादी दस साल पहले हुई थी. महिला की एक नौ साल की बेटी और एक पांच साल का बेटा है. उसका पांच साल पहले तलाक हो गया था, जिसके बाद वो नोएडा आ गई और यहां एक कंपनी में काम करने लगी. इसी दौरान उसकी मुलाकात अर्जुन नाम के एक युवक के साथ हुई. अर्जुन पेशे से ड्राइवर हैं और वो खुद भी शादीशुदा है. उसके भी दो बच्चे हैं, लेकिन वो अपने परिवार को छोड़ नोएडा में लिव-इन में रह रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मृतक महिला के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें-नेब सराय इलाके में ऑटो चालक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पिछले काफी समय से यहां साथ रह रहे थे. दोनों के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अर्जुन को हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक महिला के परिजनों की तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है. अगर परिजनों के तरफ से कोई तहरीर मिलती है, तो उसपर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी, पति फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.