भीलवाड़ा: राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र की रहने वाली स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला मूमल कंवर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वर्चुअल संवाद कर अपनी उपलब्धिया बताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से अब आपके अनुभव से प्रदेश की अन्य महिलाएं और सशक्त बनेगी.
स्वयं सहायता समूह की महिला मूमल कंवर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वर्चुअल बातचीत के दौरान अनुभव साझा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि आप आत्मनिर्भर बन रही हो, इसीलिए आपकी तरह प्रदेश के अन्य महिलाएं अनुभव लेकर निश्चित रूप से प्रदेश की महिलाएं और आगे बढ़ेगी. मूमल कंवर ने 12 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ काम कर अब घर पर आचार बना रही हैं, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों में बेच कर सशक्त बना रही है.
पढ़ें: उदयपुर में महिला सम्मेलन आज, एक लाख लखपति दीदी का होगा सम्मान, महिलाओं को मिलेंगी कई और सौगातें
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, सहाडा विधायक अशोक कोठारी सहित जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने लखपति दीदीयों का सम्मान किया गया. जहां मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान में काम कर रही है, जिससे राजस्थान की महिला सशक्त बन रही है.