बालोद: छत्तीसगढ़ के सभी राज्यों में इन दिनों बीजेपी की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं में इस योजना को लेकर गजब का उत्साह है. बीते दो से तीन दिनों में एक लाख से अधिक महिलाओं ने इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करा लिया है. ये पंजीयन ऑनलाइन कराया गया है, जबकि ऑफलाइन डाटा के आंकड़े अभी नहीं आए हैं. महिलाओं में इस योजना को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि यह योजना सीधे-सीधे महिलाओं को लाभान्वित करने वाली योजना है.
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बल: इस बारे में बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने जानकारी दी कि अब तक 1 लाख से अधिक फार्म भरे जा चुके हैं. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में ये योजना प्रारंभ की गई है. ’महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत बालोद में पात्र विवाहित महिलाओं का फाॅर्म भरने का काम लगातार जारी है. जिले में इस काम को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई है.
प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर से इस काम को लेकर माॅनिटरिंग की जा रही है. कलेक्टर चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के विवाहित पात्र महिलाओं को फाॅर्म भराने के काम में सहयोग के लिए ग्राम पंचायतों के सचिव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा रोजगार सहायकों और बिहान की दीदियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. -इंद्रजीत सिंह चंद्रावल, बालोद कलेक्टर
भाजपा भी सक्रिय: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पवन साहू के निर्देश पर बालोद के गांव-गांव में बीजेपी कार्यकर्ता भी महिलाओं को फॉर्म भरवाने में सहयोग कर रहे हैं, क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है.