नालंदा: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक साथ तीन अलग-अलग हादसों से जिले के लोग सिहर उठे है. इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आया: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में महिला सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसे विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए है. पहली घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगरनौसा आंनद बिहार होटल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. जहां एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई है. मृतक की पहचान नगरनौसा निवासी स्व. लालू यादव के 26 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में किया गया.
आक्रोशित होकर की आगजनी: बताया जा रहा कि मृतक ट्रक का उपचालक था. वह घर से किसी काम को लेकर निकला था. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. हादसे में उसकी मौत हो गई. वहं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचा और आक्रोशित होकर आगजनी करते हुए मुआवजा की मांग को लेकर चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को नगरनौसा बस स्टैंड के पास शव रखकर जाम कर दिया.
20 हजार देकर शांत कराया मामला: इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय सीओ अरुण कुमार, बीडीओ प्रेम राज और थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह मौके पर पहुंच. उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार नगद एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार 3 हजार नगद देकर सड़क जाम हटाया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: वहीं, दूसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र बृजपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान विजेंद्र प्रसाद 55 वर्ष के रूप में किया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इसके अलावा तीसरी घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के कटहरी गांव का है. जहां भीषण ठंड की वजह से बोरसी की चिंगारी की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई. मृतका की पहचान स्व. मंगल रविदास की 60 वर्षीय पत्नी चंद्रवती देवी के तौर पर किया गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- रोहतास में डेहरी SDM ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को खुद पहुंचाया अस्पताल