जयपुर. राजस्थान में महिला अत्याचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोटपूतली के प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमले और फलौदी में महिला की हत्या की वारदात के बाद अलवर में आईसीयू में महिला मरीज की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में इस तरह की लगातार बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए सरकार से ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार के शासन में महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन अत्याचार का बढ़ना सूबे के लिए बेहद चिंताजनक है.
महिलाओं पर बढ़ते अपराध चिंता का सबब : इसी पोस्ट में टीकाराम जूली ने आगे लिखा, प्रागपुरा, फलौदी के बाद अलवर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला के साथ अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के साथ दुष्कर्म की घटना लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था की निशानी है. दिन प्रतिदिन महिलाओं पर बढ़ते अपराध आमजन के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. सरकार को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करके ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाना चाहिए.
सरकार पर लगातार हमलावर है कांग्रेस : राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार से सवाल कर रही है. प्रागपुरा की पीड़िता पर जानलेवा हमले के बाद कांग्रेस की एक कमेटी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अस्पताल पहुंच कर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की थी. तब अशोक गहलोत ने भी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे.