हजारीबाग: जिले में महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ब्यूटीशियन, सिलाई और अन्य रोजगार से जुड़ने के नाम पर पहले महिलाओं से पैसे ऐंठे गए. महिलाओं ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. फॉर्म के रूप में प्रत्येक महिला से 450 रुपये लिए गए. सिलाई मशीन और ब्यूटीशियन का कोर्स करने की बात कही गई. कोर्स पूरा करने के बाद मशीन देने की भी बात कही गई. भरोसा दिखाने के लिए कुछ महिलाओं को सिलाई मशीन भी दी गई, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ.
महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सिंघानी चौक स्थित जन सहयोग उत्थान ट्रस्ट ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सपना दिखाया. ऐसे 70 से 80 केंद्र खोले गए. जहां हजारों महिलाओं ने पैसे दिए और आज उनके हाथ खाली हैं. इतना ही नहीं जन सहयोग उत्थान ट्रस्ट ने चंदन की खेती के नाम पर भी ग्रामीणों से करोड़ों रुपए ठग लिए.
पीड़ितों ने बताया कि चंदन की खेती करने के लिए पहले डीलरशिप लेनी होगी. एक महिला से औसतन 2 लाख 50 हजार रुपए लिए गए. 100 से ज्यादा डीलरशिप बनाए गए. इसमें महिलाओं को चंदन के पेड़ दिए गए और वो चंदन के पेड़ दिए गए जिनकी खेती नहीं हो सकती थी. महिलाओं को सपने दिखाए गए और कहा गया कि 10 साल बाद पेड़ बड़ा हो जाएगा और फिर उस पेड़ से लाखों रुपए की कमाई होगी. ऐसे में महिलाएं उनके जाल में फंस गईं. मुक्त भोगी महिला ने बताया कि ब्याज पर पैसे लेकर ट्रस्ट को दिए गए. अब ब्याज देते उनका हाल बेहाल है.
सोसाइटी के अनूप भाई पटेल इन महिलाओं को लेकर हजारीबाग एसपी के पास भी पहुंचे, उन्होंने कार्यालय में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में एक बहुत बड़ा नेटवर्क सक्रिय है. जो ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को ठगने का काम कर रहा है. हजारीबाग में छड़वा, चुरचू, नगवां, लाखे समेत कई इलाकों से करीब 5 करोड़ रुपए की ठगी की गई.
आवेदन में जन सहयोग उत्थान ट्रस्ट के संचालक संतोष कुमार दास उर्फ शोएब राजा उर्फ राजा को आरोपी बनाया गया है. हजारीबाग में पौधरोपण के नाम पर महिलाओं से ठगी का यह पहला मामला नहीं है. अब इन महिलाओं को इस बात की चिंता सता रही है कि जिनसे कर्ज लिया गया है, उन्हें पैसे कैसे लौटाएं.
यह भी पढ़ें: