नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के मकसद से मैदान में उतर गई है. 'आप' ने सबसे पहले सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव में आदमी आम आदमी पार्टी आधी आबादी (महिलाओं) के लिए कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान कर उनका अधिक से अधिक वोट हासिल करना चाहती है. पार्टी का यह फैसला प्रत्याशियों को टिकट बांटने के दौरान भी देखने को मिला है.
दिल्ली विधानसभा में बीते 25 वर्षों में पहली बार आम आदमी पार्टी सरकार के चालू कार्यकाल में 8 महिला विधायक जीत कर पहुंची थीं. पार्टी इस संख्या को बढ़ाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 10 सीटें महिलाओं को दी है. वहां पर महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है. इसमें से 8 सीटें वही हैं, जहां पिछली बार भी महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.
महिला प्रत्याशी मैदान में वहीं अन्य दो नई सीटों में एक सीट उत्तम नगर विधानसभा है, जहां से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को टिकट न देकर इस बार उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है. दूसरी सीट त्रिलोकपुरी विधानसभा है, जहां से पार्टी ने अंजना पार्चा को इस बार उम्मीदवार बनाया गया है. इस तरह मौजूदा आठ महिला विधायकों के अलावा इन दो विधानसभा सीटों पर भी पार्टी ने इस बार महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.
इस बार नया ऐलान: आम आदमी पार्टी की तरफ से फ्री बिजली, फ्री पानी और महिलाओं की बस यात्रा फ्री के अलावा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का जो ऐलान किया गया है, पार्टी उसे मुख्य चुनावी हथियार बनाकर चुनाव प्रचार में जुट गई है. अब अन्य पार्टियों की तुलना में सबसे अधिक महिला प्रत्याशियों को टिकट देकर आधी आबादी से वोट देने का अपील भी करेगी.
महिलाओं ने अधिक किया मतदान: राज्य चुनाव आयोग की तरफ से अक्टूबर में जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 1.53 करोड़ बताई गई. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 70.77 लाख है. पिछले कुछ वर्षों में राजनीति को लेकर महिलाओं की जागरूकता बढ़ी है. यही कारण है कि पिछले विधानसभा चुनाव में 70 में से 30 विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं का मत प्रतिशत पुरुषों से अधिक था. दिल्ली के बुराड़ी, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, तुगलकाबाद, महरौली, देवली, संगम विहार, त्रिनगर यह ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां अनधिकृत कॉलोनी और झुग्गी बस्ती अधिक है. यहां भी महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया था.
चुनाव बाद राशि बढ़ाने का वादा: पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए डीटीसी की बसों में मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की थी. इस विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देने की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने फिर से सत्ता में आने पर यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा भी किया है.
भाजपा ने लगाया आरोप: अब पार्टी महिला प्रत्याशियों के जरिए अपनी बात को महिला मतदाताओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी की महिलाओं से जुड़ी इन योजना को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में है और वर्ष 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक वह लागू नहीं हुई है. जबकि, भाजपा शासित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम में महिलाओं को वायदे के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता समय पर मिल रही है.
यह भी पढ़ें-
केजरीवाल का चौथी बार सरकार बनाने का दावा, कहा- लोगों के लिए काम करना हमारी राजनीति का मॉडल