अलवर: शहर में पानी की समस्या मानसून के सीजन में भी जस की तस बनी हुई है. वार्ड संख्या 22 की महिलाओं ने गुरुवार दोपहर को पानी नहीं मिलने की समस्या से परेशान होकर बारिश के दौरान ही रोड जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया. महिलाओं ने कहा कि कई बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारियों की ओर से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, पानी की एक बूंद नहीं आ रही. जिन घरों में पानी आ रहा है, वहां पानी गंदा आ रहा है. जिसे किसी काम में नहीं ले सकते. पुलिस द्वारा काफी देर तक समझाइश करने के बाद जाम को खोला गया.
वार्ड 22 की निवासी महिला अनीता खत्री ने बताया कि हमारे वार्ड में पीने की पानी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. जलदाय विभाग को कई बार अवगत कराया गया. महिला ने कहा कि क्षेत्र के घरों में गंदा पानी आ रहा है. इसे पीने तो दूर किसी काम में भी नहीं लिया जा सकता. मजबूरन महिलाओं को सड़क पर आकर अपनी बात रखनी पड़ रही है. इस महिला ने कहा कि एक हफ्ते से पैसे से पानी मंगा कर काम में लिया जा रहा है. पीने के लिए घरों में कैंपर मंगा रहे हैं.
पढ़ें: अलवर में महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का किया घेराव, रखी ये मांग
इसी प्रकार एक अन्य महिला हेमा ने कहा कि जलदाय विभाग में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन या तो पानी आता नहीं है, आता है तो गंदा पानी आता है, जो किसी काम का नहीं है. महिला ने कहा कि मौके पर अभी जलदाय विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं आया. फोन कर उन्हें इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने आश्वासन देकर फोन काट दिया.
सड़कों पर खाली ड्रम की लगी लाइन: वार्ड नंबर 22 में महिलाएं पानी की समस्या से परेशान होकर सड़कों पर उतरी. उन्होंने सड़क पर रंग बिरंगे ड्रमों की लाइन लगाकर जाम लगा दिया. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. कई लोगों ने महिलाओं की पानी की परेशानी को समझा और बिना बहस किए अपना रास्ता बदलकर वहां से निकले. मौके पर पहुंची महिला पुलिस की टीम की ओर से समझाइश करने के बाद महिलाएं मानी और रास्ते से हटी. इसके बाद रोड पर यातायात सुचारू हुआ.