पटना: लोकसभी चुनाव में अब 100 से भी कम दिन बच गए है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जनता से लगातार वोट करने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में पटना के धनरूआ में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नई पहल की गई है. जहां महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर वोटरों से मतदान करने की अपील की है.
मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक: मिली जानकारी के अनुसार, धनरूआ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर गांव के लोगों को वोट करने के प्रति जागरुक कर रही हैं. इस दौरान महिलाएं ना केवल जागरुक कर रही हैं, बल्कि उन्हें संकल्प भी दिला रही हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
जिला प्रशासन चला रही कार्यक्रम: दरअसल, देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में बिहार के गांवों में भी वोटरों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जहां मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
धनरूआ सीडीपीओ ने की अपील: इस बीच धनरूआ सीडीपीओ द्वारा भी आंगनबाड़ी सेविका-सेविकाओं के माध्यम से हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही एक मजबूत सरकार बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
वॉल पेंटिंग के जरिए भी किया जागरूक: सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि अब तक कई गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है. जहां महिलाओं ने कभी गीत के जरिए, कभी वॉल पेंटिंग के जरिए तो कभी हाथों में महंदी लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है. इस अभियान के जरिए सभी मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा हैं. ताकि मतदाता चुनाव के दौरान वोट कर सकें.
20 पंचायत में चला अभियान: बता दें कि धनरूआ प्रखंड के 20 पंचायत में यह अभियान चलाया जा चुका है. पंचायत स्तर पर चल रहे इस कार्यक्रम में कभी नुक्कड़ नाटक के जरिए तो कभी आंगनवाड़ी सेंट्रो पर सभी नव विवाहित महिलाओं को बुलाकर उन्हें वोट के प्रति समझाया जा रहा है.
"आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविका-सेविकाओं के हाथों में महंदी लगाकर उन्हें गांव की महिला के बीच भेजा जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक महिलाएं जागरूक हो पाए और अपने अधिकार को जान पाए." - अर्चना कुमारी, सीडीपीओ, धनरुआ
इसे भी पढ़े- बिहार में मतदाता सूची का प्रकाशन, 16.85 लाख लोगों का नाम कटा, 7 लाख नए वोटर भी जुड़े