इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने जानने वाले एक युवक पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम के जरिए युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. युवक ने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी उसे होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें: जेल में हुई गहरी दोस्ती, पैरोल पर छूटकर आए अपराधी ने दोस्त की पत्नी के साथ की हैवानियत मदरसे में पढ़ाने वाली शिक्षिका से मौलाना ने किया रेप, कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार |
वहीं एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि उसकी पारस जैन नामक व्यक्ति से इंस्टाग्राम के माध्यम से पहचान हुई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. इस दौरान कई बार उनका मिलना-जुलना भी हुआ. आरोपी पारस जैन ने उसे शादी का झांसा दिया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी उसे धमकाने लगा और उसे जान से मारने की धमकी दी.
परेशान होकर युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. एडीसीपी ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.