ETV Bharat / state

शिमला में साइबर ठगों ने एक महिला टीचर को बनाया शिकार, खाते से उड़ाए ₹1.82 लाख - Cyber fraud in Shimla - CYBER FRAUD IN SHIMLA

Cyber fraud in Shimla: शिमला में शातिरों ने एक महिला टीचर को अपना शिकार बना लिया. स्क्रीन शेयर एप डाउनलोड करवाकर महिला को शातिर ने अपना शिकार बनाया और उसके खाते से रुपये निकाल लिए.

Cyber fraud in Shimla
शिमला में महिला टीचर हुई साइबर ठगी का शिकार (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 9:10 PM IST

शिमला: साइबर अपराधी इन दिनों नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला में सामने आया है. राजधानी शिमला में स्क्रीन शेयर एप के जरिए एक महिला टीचर से 1.82 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

पीड़िता शिमला के ढली इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. टीचर ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ठगी का शिकार हुई. साइबर ठगों ने भुगतान के लिए महिला टीचर से उसके मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड करवाई, जिससे टीचर की मोबाइल की स्क्रीन साइबर ठगों से शेयर हो गई और उन्होंने महिला टीचर के बैंक खाते से 1.82 लाख रुपये उड़ा दिए.

पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर सेल शिमला में की. इसके बाद मामला ढली पुलिस को स्थानांतरित हुआ. ढली पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित महिला ढली थाना अंतर्गत भट्टाकुफर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. जानकारी के मुताबिक वह एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर खरीदारी कर रही थी. इस दौरान उसे दिक्कत आ रही थी. खरीदारी के दौरान कुछ हजार रुपये का बिल आया था. बिल का भुगतान वह गूगल पे के माध्यम से कर रही थी लेकिन भुगतान नहीं होने पर पीड़िता ने उस ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया.

कस्टमर केयर का नंबर मिलने पर फोन किया, तो बात करने वाले ने खुद को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए मामले की पूरी जानकारी ली. साइबर ठग ने शिक्षिका को भुगतान के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. शातिर की बातों में आकर शिक्षिका ने एप डाउनलोड की.

यह स्क्रीन शेयर की ऐप थी और इसके डाउनलोड होने पर फोन की स्क्रीन शेयर हो गई. साइबर ठगों ने पीड़िता से कुछ जानकारियां ऑनलाइन भरवाईं. स्क्रीन शेयर के जरिए ठगों ने पीड़िता का मोबाइल एक्सेस लेकर उसके बैंक खाते से 1.82 लाख रुपये निकाल लिए.

शिमला के एएसपी रत्न नेगी ने रविवार को बताया कि "पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है."

ये भी पढ़ें: सोलन में खड़ी गाड़ी से चोरों ने चोरी किए थे टायर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिमला: साइबर अपराधी इन दिनों नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला में सामने आया है. राजधानी शिमला में स्क्रीन शेयर एप के जरिए एक महिला टीचर से 1.82 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

पीड़िता शिमला के ढली इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. टीचर ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ठगी का शिकार हुई. साइबर ठगों ने भुगतान के लिए महिला टीचर से उसके मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड करवाई, जिससे टीचर की मोबाइल की स्क्रीन साइबर ठगों से शेयर हो गई और उन्होंने महिला टीचर के बैंक खाते से 1.82 लाख रुपये उड़ा दिए.

पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर सेल शिमला में की. इसके बाद मामला ढली पुलिस को स्थानांतरित हुआ. ढली पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित महिला ढली थाना अंतर्गत भट्टाकुफर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. जानकारी के मुताबिक वह एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर खरीदारी कर रही थी. इस दौरान उसे दिक्कत आ रही थी. खरीदारी के दौरान कुछ हजार रुपये का बिल आया था. बिल का भुगतान वह गूगल पे के माध्यम से कर रही थी लेकिन भुगतान नहीं होने पर पीड़िता ने उस ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया.

कस्टमर केयर का नंबर मिलने पर फोन किया, तो बात करने वाले ने खुद को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए मामले की पूरी जानकारी ली. साइबर ठग ने शिक्षिका को भुगतान के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. शातिर की बातों में आकर शिक्षिका ने एप डाउनलोड की.

यह स्क्रीन शेयर की ऐप थी और इसके डाउनलोड होने पर फोन की स्क्रीन शेयर हो गई. साइबर ठगों ने पीड़िता से कुछ जानकारियां ऑनलाइन भरवाईं. स्क्रीन शेयर के जरिए ठगों ने पीड़िता का मोबाइल एक्सेस लेकर उसके बैंक खाते से 1.82 लाख रुपये निकाल लिए.

शिमला के एएसपी रत्न नेगी ने रविवार को बताया कि "पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है."

ये भी पढ़ें: सोलन में खड़ी गाड़ी से चोरों ने चोरी किए थे टायर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.