ETV Bharat / state

गला दबाकर महिला की हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव - murder of woman

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 10:13 PM IST

जयपुर में गला दबाकर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. मकान के अंदर कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ बरामद था. पुलिस ने हत्या के आरोप में वीरेंद्र कुशवाह को डिटेन कर लिया है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

Crime in Jaipur
जयसिंहपुरा खोर पुलिस थाना (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में गला दबाकर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. मकान के अंदर कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ बरामद हुआ है. महिला के आंख-मुंह से खून निकल रहा था. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव सोमवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है. घटना जयसिंहपुरा खोर में जोगियों की ढाणी की है.

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी मृतक महिला की पहचान टोंक निवासी लाली देवी के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. महिला का ससुराल टोंक में है और वह जयसिंहपुरा खोर की जोगियों की ढाणी में परिवार से अलग रह रही थी. कुछ दिन पहले ही कमरा किराए पर लिया था. महिला के साथ उसका जानकार मध्य प्रदेश निवासी वीरेंद्र कुशवाह भी रह रहा था. 31 मई को दोनों कमरे पर ही रुके हुए थे. शाम को कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें-पत्नी ने भाई व आशिक के साथ मिल सुपारी किलर से करवाई थी पति की हत्या, 5 गिरफ्तार - Murder Revealed In Kota

आरोपी डिटेन : पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. मृतक महिला के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई. जांच में सामने आया है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में वीरेंद्र कुशवाह को डिटेन कर लिया है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में गला दबाकर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. मकान के अंदर कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ बरामद हुआ है. महिला के आंख-मुंह से खून निकल रहा था. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव सोमवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है. घटना जयसिंहपुरा खोर में जोगियों की ढाणी की है.

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी मृतक महिला की पहचान टोंक निवासी लाली देवी के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. महिला का ससुराल टोंक में है और वह जयसिंहपुरा खोर की जोगियों की ढाणी में परिवार से अलग रह रही थी. कुछ दिन पहले ही कमरा किराए पर लिया था. महिला के साथ उसका जानकार मध्य प्रदेश निवासी वीरेंद्र कुशवाह भी रह रहा था. 31 मई को दोनों कमरे पर ही रुके हुए थे. शाम को कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें-पत्नी ने भाई व आशिक के साथ मिल सुपारी किलर से करवाई थी पति की हत्या, 5 गिरफ्तार - Murder Revealed In Kota

आरोपी डिटेन : पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. मृतक महिला के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई. जांच में सामने आया है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में वीरेंद्र कुशवाह को डिटेन कर लिया है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.