ETV Bharat / state

बांका में महिला को सांप ने डसा, डब्बा में बंदकर पहुंच गयी अस्पताल, जानें फिर क्या हुआ? - SNAKEBITE IN BANKA

बिहार के बांका में सर्पदंश का शिकार महिला सांप को डब्बे में बंदकर अस्पताल पहुंच गयी. इस दौरान डॉक्टर भी हैरान रह गए.

बांक में सर्पदंश
बांक में सर्पदंश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Oct 16, 2024, 8:10 AM IST

बांकाः सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन बिहार में एक महिला को दाद देनी पड़ेगी. सर्पदंश की शिकार महिला सांप को डब्बे में बंदकर अस्पताल पहुंच गए. हैरान करने वाला मामला जिले के अमरपुर नगर पंचायत शहर वार्ड संख्या आठ का है.

बांका में सर्पदंशः मंगलवार की संध्या करीब छह बजे एक महिला को विशैले सांप ने डस लिया. महिला घबराकर जमीन पर नीचे गिर गई. बताया जाता है कि सांप घर में रखे गेहूं के भूसे में था. मौके पर परिजन ने उठाकर रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया जहां डॉक्टर ज्योति भारती ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया.

विषैला सांप ने डसाः महिला के परिजन ने सांप को डब्बा में बंद कर अस्पताल पहुंच गए. सांप को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग लग गई. डॉक्टर ने सांप को देखा उसके बाद प्राथमिक उपचार कर भागलपुर रेफर कर दिया. डॉक्टर ज्योति भारती ने बताया की महिला को विषैला खारिश सांप ने काटा था.

संध्या देने के दौरान सर्पदंशः महिला का पति प्रेम कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी सुमा देवी संध्या देने के लिए अपने कमरे में गई. सांप पहले से घुसा हुआ था. जब संध्या देने के लिए घर से दिया जलाकर निकल रही थी तो मेरे पत्नी के पैर में लिपट गया. जोर से चिल्लाई तब तक सांप ने मेरी पत्नी को डस लिया था. मेरा बेटा दौड़कर आया और सांप को मारा. उसके बाद सभी ने रेफलर अस्पताल अमरपुर लाया.

"संध्या के समय दीया जलाकर निकल रही थी. इसी दौरान सांप पैर में लिपट गया. पत्नी ने हल्ला किया तब तक सांप ने डस लिया. मेरे बेटे ने सांप को मारा और डब्बे में लेकर अस्पताल पहुंच गया. पत्नी का इलाज चल रहा है." -प्रेम कुमार, महिला का पति

सांप काटने पर क्या करें: अगर किसी को सांप ने डस लिया तो झाड़फूंड के चक्कर में नहीं पड़े बल्कि नजदीकी अस्पताल ले जाएं ताकि उसकी प्राथमिकी उपचार हो सके. झाड़फूंक एक अंधविश्वास है. इसके चक्कर में जान जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः कैमूर में सांप ने बरपाया कहर, घंटों चलता रहा झाड़ फूंक का खेल, दोनों की नहीं लौटी सांस

बांकाः सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन बिहार में एक महिला को दाद देनी पड़ेगी. सर्पदंश की शिकार महिला सांप को डब्बे में बंदकर अस्पताल पहुंच गए. हैरान करने वाला मामला जिले के अमरपुर नगर पंचायत शहर वार्ड संख्या आठ का है.

बांका में सर्पदंशः मंगलवार की संध्या करीब छह बजे एक महिला को विशैले सांप ने डस लिया. महिला घबराकर जमीन पर नीचे गिर गई. बताया जाता है कि सांप घर में रखे गेहूं के भूसे में था. मौके पर परिजन ने उठाकर रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया जहां डॉक्टर ज्योति भारती ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया.

विषैला सांप ने डसाः महिला के परिजन ने सांप को डब्बा में बंद कर अस्पताल पहुंच गए. सांप को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग लग गई. डॉक्टर ने सांप को देखा उसके बाद प्राथमिक उपचार कर भागलपुर रेफर कर दिया. डॉक्टर ज्योति भारती ने बताया की महिला को विषैला खारिश सांप ने काटा था.

संध्या देने के दौरान सर्पदंशः महिला का पति प्रेम कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी सुमा देवी संध्या देने के लिए अपने कमरे में गई. सांप पहले से घुसा हुआ था. जब संध्या देने के लिए घर से दिया जलाकर निकल रही थी तो मेरे पत्नी के पैर में लिपट गया. जोर से चिल्लाई तब तक सांप ने मेरी पत्नी को डस लिया था. मेरा बेटा दौड़कर आया और सांप को मारा. उसके बाद सभी ने रेफलर अस्पताल अमरपुर लाया.

"संध्या के समय दीया जलाकर निकल रही थी. इसी दौरान सांप पैर में लिपट गया. पत्नी ने हल्ला किया तब तक सांप ने डस लिया. मेरे बेटे ने सांप को मारा और डब्बे में लेकर अस्पताल पहुंच गया. पत्नी का इलाज चल रहा है." -प्रेम कुमार, महिला का पति

सांप काटने पर क्या करें: अगर किसी को सांप ने डस लिया तो झाड़फूंड के चक्कर में नहीं पड़े बल्कि नजदीकी अस्पताल ले जाएं ताकि उसकी प्राथमिकी उपचार हो सके. झाड़फूंक एक अंधविश्वास है. इसके चक्कर में जान जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः कैमूर में सांप ने बरपाया कहर, घंटों चलता रहा झाड़ फूंक का खेल, दोनों की नहीं लौटी सांस

Last Updated : Oct 16, 2024, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.