ETV Bharat / state

हिस्से में किचन न मिलने पर होता था विवाद, कमरे में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या

Firozabad News : शिकायत पर पहुंची पुलिस फरार ससुर की कर रही तलाश.

मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी
मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

फिरोजाबाद : जिले में एक रिटायर्ड फौजी पर अपनी पुत्रवधू की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. जांच में महिला के किचन को लेकर परिजनों से विवाद होने की बात सामने आई है, वहीं पुलिस आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, घटना शिकोहाबाद शहर के प्रोफेसर कॉलोनी की है. दरअसल, उमा देवी पत्नी संदीप कुमार सोमवार को अपने कमरे में सो रही थी, तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. फायरिंग की आवाज सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो रिटायर्ड फौजी ससुर राजकुमार चौहान घर से बाहर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के अलावा सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी और अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए. मामले की जानकारी मृतका के पति को भी दे दी गई है. महिला का पति उन्नाव जिले में एक प्राइवेट कंपनी में स्टोर कीपर के पद पर तैनात है.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि महिला की हत्या का आरोप ससुर पर है. उन्होंने बताया कि मकान के बंटवारे में किचन नहीं मिला था, जिसको लेकर महिला लगातार उसकी डिमांड कर रही थी. इस बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता था. उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में रिपोर्ट दर्जकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है.

यह भा पढ़ें : आगरा में अपहरण के बाद 8 साल के बच्चे की हत्या; 2 दिन से था लापता, घर के पीछे बोरे में मिला शव

यह भा पढ़ें : मेरठ में डेयरी संचालक के घर में घुसकर दबंगों ने की फायरिंग, 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद : जिले में एक रिटायर्ड फौजी पर अपनी पुत्रवधू की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. जांच में महिला के किचन को लेकर परिजनों से विवाद होने की बात सामने आई है, वहीं पुलिस आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, घटना शिकोहाबाद शहर के प्रोफेसर कॉलोनी की है. दरअसल, उमा देवी पत्नी संदीप कुमार सोमवार को अपने कमरे में सो रही थी, तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. फायरिंग की आवाज सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो रिटायर्ड फौजी ससुर राजकुमार चौहान घर से बाहर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के अलावा सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी और अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए. मामले की जानकारी मृतका के पति को भी दे दी गई है. महिला का पति उन्नाव जिले में एक प्राइवेट कंपनी में स्टोर कीपर के पद पर तैनात है.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि महिला की हत्या का आरोप ससुर पर है. उन्होंने बताया कि मकान के बंटवारे में किचन नहीं मिला था, जिसको लेकर महिला लगातार उसकी डिमांड कर रही थी. इस बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता था. उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में रिपोर्ट दर्जकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है.

यह भा पढ़ें : आगरा में अपहरण के बाद 8 साल के बच्चे की हत्या; 2 दिन से था लापता, घर के पीछे बोरे में मिला शव

यह भा पढ़ें : मेरठ में डेयरी संचालक के घर में घुसकर दबंगों ने की फायरिंग, 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.