मेरठ : टीपीनगर क्षेत्र निवासी एक महिला को सूदखोर ने ब्याज की रकम न देने पर हवस का शिकार बनाया. गुरुवार को महिला गोद में मासूम बच्ची को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. यहां उसने बताया कि एक युवक से कुछ समय पहले ब्याज पर रुपए लिए थे. वह ब्याज नहीं दे पा रही थी. इस पर आरोपी ने ब्याज के रुपए के बदले जबरन अवैध संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि उसने स्थानीय पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत की थी लेकिन उसकी नहीं सुनी गई.
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उस पर ब्याज न देने पर संबंध बनाने का दबाव देता रहा. आरोपी ने उसके साथ लगातार चार महीने तक अवैध संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि जब भी वह आरोपी का विरोध करती तो उसकी मासूम बच्ची को जान से मारने की धमकी दी जाती. इसलिए वह अभी तक चुप रही.
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले वह हिम्मत करते हुए मामले की शिकायत लेकर टीपीनगर थाना पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की. गुरुवार को पीड़िता अपनी मासूम बच्ची के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. यहां उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने पीड़िता को मामले की जांच के बाद न्याय का आश्वासन दिया है. आरोपी पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही है.