रायबरेली : ग्राम प्रधान से रिश्वत मांगने के मामले में सहायक विकास अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की गई है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जांच भी की थी. जिसके बाद गाज गिरी है. वहीं, रिश्वत मांगने का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सहायक विकास अधिकारी प्रगति वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम प्रधान खरगपुर सौतान से फोन कर पेंशन से जुड़े आवेदन पास करने के लिए प्रति फॉर्म 500 रुपये मांगे. यह भी देखा गया कि काफी संख्या में लोगों के पेंशन संबंधी मामले अधिकारी की लापरवाही से अटके हुए हैं. इस मामले में शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी प्रगति वर्मा और ग्राम प्रधान को जांच के लिए विभाग में बुलाया गया था. सूचित करने के बावजूद महिला अधिकारी और ग्राम प्रधान जांच के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने प्रकरण की जांच में मामले को सही पाया और प्रगति वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही वायरल हुए ऑडियो के संबंध में संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाही शुरू कर दी गई है. लोगों के पेंशन संबंधी कार्य के लिए तैनात पटल पर वहीद प्रवीण को पटल आवंटित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दिए हैं.
वायरल ऑडियो करीब छह मिनट का बताया जा रहा है. जिसमें महिला अधिकारी पेंशन के फॉर्म आगे बढ़ाने के लिए पैसे की मांग करती हैं. जब ग्राम प्रधान इसे ज्यादा बताते हैं तो महिला अफसर काम करने से मना कर देती हैं. इसी के साथ आगे मिलने वाले फॉर्म पर रेट तय करने की बातें होती हैं.
बिजली विभाग के कर्मचारी को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार, एसडीओ के खिलाफ भी केस
बरेली की एंटी करप्शन विभाग की टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद कोतवाली में संविदा कर्मचारी और एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. संविदा कर्मचारी ने एनओसी देने के नाम पर ₹20000 की रिश्वत ली थी. बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान के रहने वाले राकेश कुमार के घर और दुकान का बिजली बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन को काट दिया गया था. जिसका राकेश कुमार ने ओटीएस योजना के तहत दिसंबर 2023 में भुगतान भी कर दिया पर उसके बाद शाहदाना के एसडीओ गौरव शर्मा से एनओसी पत्र लेना था. इसके बाद उसे नया कनेक्शन करना था. इस एनओसी के बदले एसडीओ गौरव शर्मा के कार्यालय में तैनात संविदा कर्मचारी अरविंद कुमार के माध्यम से पीड़ित राकेश कुमार से ₹20000 की रिश्वत की मांग की गई थी.
एंटी करप्शन की बरेली के डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि राकेश कुमार ने शिकायत बरेली की एंटी करप्शन विभाग की टीम से की. जिसके बाद टीम ने पहले मामले की जांच अपने स्तर से जांच की और उसके बाद योजना के तहत शुक्रवार को बिजली के शाहदाना एसडीओ ऑफिस में ₹20000 की रिश्वत देते हुए संविदा कर्मचारी अरविंद कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : CBI ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते दबोचा, दो पुलिसकर्मी फरार