नवादा: बिहार के नवादा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए छत से धक्का देकर हत्या कर दी गई है. यह आरोप मृतका के मायके वालों ने लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना को अंजाम देने के बाद पति समेत सभी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.
परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप: मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता की सासुराल में हत्या कर देने का मामला सामने आया है. यह आरोप मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाते हुए कहा कि दहेज को लेकर अक्सर उसे प्रताड़ित और पीटा जाता था. वहीं आज उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. यह मामला जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पांडे बीघा गांव का है, जहां अमित कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी की हत्या छत से धक्का देकर कर की गई है.
"ग्रामीणों से यह सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गई है. जहां ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करते हुए छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी. हमने स्थानीय नरहट थाने में लिखित रूप से आवेदन देकर पति समेत ससुराल वालों को अभियुक्त बनाया है."- रामसागर चौधरी, पिता
4 साल पहले हुई थी शादी: मृतका के पिता ने बताया कि पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2019 में उसकी शादी की गई थी. शादी में अपने क्षमतानुसार दहेज में नगद के साथ-साथ सभी सभी सामान दिया गया था. उसके बाद भी ससुराल वाले लगातार दहेज और अन्य सामान की मांग करते रहे और प्रताड़ित करते थे. उसी को लेकर आज उसकी हत्या कर दी गई. मृतका के शव को आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है. इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं. फिलहाल इस घटना की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है.
पढ़ें-दहेज के खातिर विवाहिता को ससुरालवालों ने मार डाला! पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप