ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में सेठ ने नौकरी से निकाला, गुस्से में सहकर्मी की मां को चाकू गोदकर मार डाला - छपरा में महिला की हत्या

छपरा में नौकरी से निकाले जाने से नाराज युवक ने अपने ही सहकर्मी की मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफ़ी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

छपरा में महिला की हत्या
छपरा में महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 9:46 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर नयका टोला में एक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम अजीत कुमार बताया जाता है. आरोपी महिला का पड़ोसी है. पुलिस ने उसके पास से खून लगा चाकू भी बरामद किया है. सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी है.

क्या है मामलाः मृत महिला की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर नयका टोला निवासी अनिल महतो की 45 वर्ष की पत्नी रजंती देवी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रजंती देवी का पुत्र सूरज कुमार एक व्यवसायी के यहां काम करता था. जहां, उसके पड़ोसी और आरोपी युवक काम करता था. बीते दिनों उस व्यवसायी के यहां से कुछ सामान चोरी हुई. उसके बाद व्यवसायी ने उस युवक को नौकरी से निकाल दिया. अजीत को लगा कि सूरज के इशारे पर ही व्यवसायी के द्वारा उसे नौकरी से निकाला गया है.

नौकरी से निकाले जाने पर था आक्रोशितः बताया जाता है कि अजीत नौकरी से निकाले जाने को लेकर गुस्से में था. वह सूरज के घर गया. वहां सूरज नहीं मिला. घर में उसकी मां मिल गई. जिसके बाद प्रतिशोध की आग में अजीत ने सूरज की मां के ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. रजंती देवी के चीखने-चिल्लाने पर घर में मौजूद उसकी बेटी सोनी और ननद दौड़कर आई. तब तक वह युवक वहां से भाग निकला.

पुलिस कर रही जांचः इस मामले में मृतका के पुत्र सूरज कुमार के बयान पर अजीत कुमार के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी युवक से पूछताछ की गयी.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में आपसी विवाद में चार भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

इसे भी पढ़ेंः छपरा में छात्र की चाकू गोदकर हत्या, शादी समारोह में गया था युवक

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर नयका टोला में एक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम अजीत कुमार बताया जाता है. आरोपी महिला का पड़ोसी है. पुलिस ने उसके पास से खून लगा चाकू भी बरामद किया है. सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी है.

क्या है मामलाः मृत महिला की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर नयका टोला निवासी अनिल महतो की 45 वर्ष की पत्नी रजंती देवी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रजंती देवी का पुत्र सूरज कुमार एक व्यवसायी के यहां काम करता था. जहां, उसके पड़ोसी और आरोपी युवक काम करता था. बीते दिनों उस व्यवसायी के यहां से कुछ सामान चोरी हुई. उसके बाद व्यवसायी ने उस युवक को नौकरी से निकाल दिया. अजीत को लगा कि सूरज के इशारे पर ही व्यवसायी के द्वारा उसे नौकरी से निकाला गया है.

नौकरी से निकाले जाने पर था आक्रोशितः बताया जाता है कि अजीत नौकरी से निकाले जाने को लेकर गुस्से में था. वह सूरज के घर गया. वहां सूरज नहीं मिला. घर में उसकी मां मिल गई. जिसके बाद प्रतिशोध की आग में अजीत ने सूरज की मां के ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. रजंती देवी के चीखने-चिल्लाने पर घर में मौजूद उसकी बेटी सोनी और ननद दौड़कर आई. तब तक वह युवक वहां से भाग निकला.

पुलिस कर रही जांचः इस मामले में मृतका के पुत्र सूरज कुमार के बयान पर अजीत कुमार के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी युवक से पूछताछ की गयी.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में आपसी विवाद में चार भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

इसे भी पढ़ेंः छपरा में छात्र की चाकू गोदकर हत्या, शादी समारोह में गया था युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.