ETV Bharat / state

विवाहिता ने जबरन धर्म परिवर्तन और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज - Forced Religious Conversion - FORCED RELIGIOUS CONVERSION

डूंगरपुर में विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने का भी आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 7:44 PM IST

महिला थानाधिकारी सकाराम (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. महिला थाने में एक विवाहिता ने अपने पति, सास-ससुर समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला ने ससुराल पक्ष पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने और दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे : महिला थानाधिकारी सकाराम ने बताया कि पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि 11 मई को उसकी शादी युवक से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल में ही रहने लगी. उसकी सास और ससुर एक हॉस्टल में खाना बनाने का काम करते हैं. पूरे परिवार ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. उसका आरोप है कि ससुराल पक्ष उसे व्रत, उपवास, हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करने देते हैं. मंदिर जाने से भी रोकते हैं. इसके बाद उसपर भी जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे.

पढ़ें. पैसे का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने 18 आरोपियों को दबोचा - Conversion Case

मारपीट कर घर से निकाला : पीड़िता का आरोप है कि उसके मना करने पर ससुराल पक्ष उसे परेशान करने लगे. इसके बाद पिता के घर से सोने की चेन लाने के लिए दबाव बनाने लगे. उसका आरोप है कि 10 जुलाई को उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पुलिस ने मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. इंस्टाग्राम पर की दोस्ती फिर युवती के साथ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर किया निकाह... मामला दर्ज

महिला थानाधिकारी सकाराम (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. महिला थाने में एक विवाहिता ने अपने पति, सास-ससुर समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला ने ससुराल पक्ष पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने और दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे : महिला थानाधिकारी सकाराम ने बताया कि पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि 11 मई को उसकी शादी युवक से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल में ही रहने लगी. उसकी सास और ससुर एक हॉस्टल में खाना बनाने का काम करते हैं. पूरे परिवार ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. उसका आरोप है कि ससुराल पक्ष उसे व्रत, उपवास, हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करने देते हैं. मंदिर जाने से भी रोकते हैं. इसके बाद उसपर भी जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे.

पढ़ें. पैसे का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने 18 आरोपियों को दबोचा - Conversion Case

मारपीट कर घर से निकाला : पीड़िता का आरोप है कि उसके मना करने पर ससुराल पक्ष उसे परेशान करने लगे. इसके बाद पिता के घर से सोने की चेन लाने के लिए दबाव बनाने लगे. उसका आरोप है कि 10 जुलाई को उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पुलिस ने मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. इंस्टाग्राम पर की दोस्ती फिर युवती के साथ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर किया निकाह... मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.