ETV Bharat / state

महिला ने मां और ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट; कुएं में फेंकी लाश, ऐसे हुआ खुलासा - LUCKNOW MURDER CASE SOLVED

लखनऊ में महिला ने करोड़ों की प्रॉपर्टी के लालच में अपनी मां और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. चार आरोपी गिरफ्तार.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 9:28 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 9:48 PM IST

लखनऊ: रहीमाबाद में 26 नवंबर 2024 को कुएं में एक शख्स की लाश मिली थी. इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसकी मां समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी ने अवैध संबंधों और करोड़ों की प्रापर्टी के लालच में अपनी मां और ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर अपने पति प्रेम कुमार की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

प्रेम कुमार के पिता रविंद्र प्रसाद ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 25 नवंबर 2024 को ग्राम चांदसराय निवासी प्रेम कुमार (35 वर्ष) अपने घर से काम के लिए निकले थे. इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. 26 नवंबर 2024 को उनकी लाश उनकी पत्नी खुशबू के मायके ग्राम खड़ौहा के बाहर एक कुंए में मिली थी.

रविवार को पुलिस ने प्रेम कुमार की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक, प्रेम कुमार की पत्नी खुशबू देवी, उसके ब्वॉयफ्रेंड और उसकी मां रामरानी ने मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों ने प्रेम कुमार को गांव बुलाया. उसको जमकर शराब पिलायी. इसके बाद खेत में बने एक कुंए में धक्का देकर मार डाला. इस साजिश में प्रेमी सुशील यादव और बुद्धीलाल नाम के दो अन्य लोगों ने भी मदद की थी.

खुशबू के प्रेम संबंध शादी के पहले से सुशील यादव से थे. खुशबू ने मां रामरानी के साथ मिलकर प्रेम कुमार की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया और कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से सुराग जुटाए. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध और पारिवारिक विवाद था. चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उनको न्यायालय में पेश किया गया.

एसीपी अमोल मुर्कुट ने बताया कि पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते मां के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों ने प्रेम कुमार को बुलाकर शराब पिलाई और फिर कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपियों में सुशील यादव (24 वर्ष), बुद्धीलाल (35वर्ष), खुशबू देवी (24 वर्ष) और रामरानी (45 वर्ष) शामिल हैं.

लखनऊ में पार्किंग को लेकर विवाद, धक्का लगने से महिला की मौत, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज: हजरतगंज में शनिवार देर रात स्कूटी पार्क करने को लेकर झगड़ा हो रहा था. इस दौरान धक्का लगने से बीच बचाव कर रहीं रामगुनी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. वो सड़क पर गिरकर बेहोश हो गईं.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में पार्किंग को लेकर विवाद में 55 वर्षीय रामगुनी की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)

उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. शिकायत पर पड़ोसी महेश गुप्ता, उनकी पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गयी. पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी रोडवेज में निजीकरण का विरोध, डिपो पहुंचे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों का सामान फेंका

लखनऊ: रहीमाबाद में 26 नवंबर 2024 को कुएं में एक शख्स की लाश मिली थी. इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसकी मां समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी ने अवैध संबंधों और करोड़ों की प्रापर्टी के लालच में अपनी मां और ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर अपने पति प्रेम कुमार की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

प्रेम कुमार के पिता रविंद्र प्रसाद ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 25 नवंबर 2024 को ग्राम चांदसराय निवासी प्रेम कुमार (35 वर्ष) अपने घर से काम के लिए निकले थे. इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. 26 नवंबर 2024 को उनकी लाश उनकी पत्नी खुशबू के मायके ग्राम खड़ौहा के बाहर एक कुंए में मिली थी.

रविवार को पुलिस ने प्रेम कुमार की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक, प्रेम कुमार की पत्नी खुशबू देवी, उसके ब्वॉयफ्रेंड और उसकी मां रामरानी ने मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों ने प्रेम कुमार को गांव बुलाया. उसको जमकर शराब पिलायी. इसके बाद खेत में बने एक कुंए में धक्का देकर मार डाला. इस साजिश में प्रेमी सुशील यादव और बुद्धीलाल नाम के दो अन्य लोगों ने भी मदद की थी.

खुशबू के प्रेम संबंध शादी के पहले से सुशील यादव से थे. खुशबू ने मां रामरानी के साथ मिलकर प्रेम कुमार की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया और कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से सुराग जुटाए. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध और पारिवारिक विवाद था. चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उनको न्यायालय में पेश किया गया.

एसीपी अमोल मुर्कुट ने बताया कि पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते मां के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों ने प्रेम कुमार को बुलाकर शराब पिलाई और फिर कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपियों में सुशील यादव (24 वर्ष), बुद्धीलाल (35वर्ष), खुशबू देवी (24 वर्ष) और रामरानी (45 वर्ष) शामिल हैं.

लखनऊ में पार्किंग को लेकर विवाद, धक्का लगने से महिला की मौत, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज: हजरतगंज में शनिवार देर रात स्कूटी पार्क करने को लेकर झगड़ा हो रहा था. इस दौरान धक्का लगने से बीच बचाव कर रहीं रामगुनी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. वो सड़क पर गिरकर बेहोश हो गईं.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में पार्किंग को लेकर विवाद में 55 वर्षीय रामगुनी की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)

उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. शिकायत पर पड़ोसी महेश गुप्ता, उनकी पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गयी. पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी रोडवेज में निजीकरण का विरोध, डिपो पहुंचे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों का सामान फेंका

Last Updated : Dec 15, 2024, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.