ETV Bharat / state

जयपुर के कांवटिया अस्पताल में शर्मसार करने वाली घटना, खुले में हुआ महिला का प्रसव - Woman Delivers At Hospital Gate

जयपुर के कांवटिया अस्पताल के गेट के बाहर ही एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. बताया जा रहा है कि महिला को अस्पताल के चिकित्सकों ने दूसरी जगह रेफर किया था. आरोप है कि एंबुलेंस चालक ने महिला को ले जाने से इनकार कर दिया. इस दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने बच्चे को जन्म दे दिया.

Woman Gave Birth at hospital Gate in Jaipur After Staff refused to Admit her
Woman Gave Birth at hospital Gate in Jaipur After Staff refused to Admit her
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 10:20 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 10:46 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां खुले में महिला का प्रसव हो गया. बताया जा रहा है कि महिला प्रसव के लिए कांवटिया अस्पताल में पहुंची थी, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उसे किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. जब परिजन महिला को अन्य अस्पताल में लेकर जा रहे थे, तब महिला को प्रसव पीड़ा हुई. इस दौरान अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस चालक ने महिला को ले जाने से इनकार कर दिया और कांवटिया अस्पताल के गेट के बाहर ही महिला का प्रसव हो गया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जहां महिला प्रसव के दर्द से कराह रही है.

दोषियों पर कार्रवाई : मामले को लेकर चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा है कि उनके संज्ञान में जब यह मामला आया तो तुरंत एक चिकित्सकों की टीम मौके पर रवाना कर दी गई थी. इस घटना में जो भी दोषी हैं, उन पर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें . दौसा में खेतों में लावारिस पड़ी मिली एक दिन की नवजात

परिजनों ने की मिन्नतें : आरोप है कि जब महिला का अस्पताल के गेट के बाहर ही प्रसव हो गया तब महिला को संभालने के लिए कोई भी चिकित्सक या नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से काफी मिन्नतें की, तब जाकर महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल महिला और उसका बच्चा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

एम्बुलेंस वाला भी फरार : महिला के परिजनों का आरोप है कि दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए जब अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस चालक को कहा तो उसने ले जाने से इनकार कर दिया. साथ ही वह एम्बुलेंस लेकर फरार हो गया. वहीं, जब मामले की जानकारी स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा को लगी तो वो भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. गोपाल शर्मा ने अस्पताल के अधीक्षक से पूरे मामले की जानकारी ली और महिला और उसके बच्चे के इलाज के निर्देश दिए.

जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां खुले में महिला का प्रसव हो गया. बताया जा रहा है कि महिला प्रसव के लिए कांवटिया अस्पताल में पहुंची थी, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उसे किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. जब परिजन महिला को अन्य अस्पताल में लेकर जा रहे थे, तब महिला को प्रसव पीड़ा हुई. इस दौरान अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस चालक ने महिला को ले जाने से इनकार कर दिया और कांवटिया अस्पताल के गेट के बाहर ही महिला का प्रसव हो गया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जहां महिला प्रसव के दर्द से कराह रही है.

दोषियों पर कार्रवाई : मामले को लेकर चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा है कि उनके संज्ञान में जब यह मामला आया तो तुरंत एक चिकित्सकों की टीम मौके पर रवाना कर दी गई थी. इस घटना में जो भी दोषी हैं, उन पर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें . दौसा में खेतों में लावारिस पड़ी मिली एक दिन की नवजात

परिजनों ने की मिन्नतें : आरोप है कि जब महिला का अस्पताल के गेट के बाहर ही प्रसव हो गया तब महिला को संभालने के लिए कोई भी चिकित्सक या नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से काफी मिन्नतें की, तब जाकर महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल महिला और उसका बच्चा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

एम्बुलेंस वाला भी फरार : महिला के परिजनों का आरोप है कि दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए जब अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस चालक को कहा तो उसने ले जाने से इनकार कर दिया. साथ ही वह एम्बुलेंस लेकर फरार हो गया. वहीं, जब मामले की जानकारी स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा को लगी तो वो भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. गोपाल शर्मा ने अस्पताल के अधीक्षक से पूरे मामले की जानकारी ली और महिला और उसके बच्चे के इलाज के निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 3, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.