रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला है. महिला के सिर पर चोट के निशान हैं. वहीं बताया जा रहा है कि महिला के घर में लूटपाट भी की गई थी. इसलिए पुलिस ने भी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ले में लुहारों वाली मस्जिद के पीछे घनश्याम का घर है. घनश्याम रुड़की की पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान है. घर में घनश्याम और उसकी पत्नी रेखा (50 वर्ष) ही रहते थे. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह सोमवार सुबह को भी घनश्याम अपनी दुकान पर गया था. घर पर घनश्याम की पत्नी अकेली थी. सोमवार शाम को करीब 3.30 बजे पड़ोस की महिला घनश्याम की पत्नी रेखा से मिलने उसके घर गई थी, लेकिन अंदर का नजारा देखकर महिला के होश उड़ गए. घर में रेखा मृत अवस्था में पड़ी थी.
मंगल सूत्र और कुंडल गायब थे: महिला ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी. सूचना मिलते ही वो लोग भी घनश्याम के घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि रेखा के सिर से खून बह रहा है. रेखा की हालत देखकर कहा जा सकता है कि किसी लोहे के हथियार से रेखा के सिर पर हमला किया गया है. वहीं रेखा के गले से मंगल सूत्र और कान से कुंडल भी गायब थे.
पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटे: मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने पूछताछ और साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने किसी लोहे की रॉड से रेखा के सिर पर हमला किया होगा, जिससे रेखा की मौत हो गई.
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा. उधर मृतक महिला के पति के अनुसार जब वो अपनी दुकान पर था तो उसे फोन आया था कि उसकी पत्नी की हालत खराब है, जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी के सिर से खून बह रहा था और उसने जो आभूषण पहन रखे थे वो भी नही थे. इसके बाद वह आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए ,जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें---