चित्तौड़गढ़. बेगूं थाना इलाके में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मायके जाने की मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था. इस बात से नाराज होकर पत्नी ने ये कदम उठाया. पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
जंगल से मिला महिला का शव : हेड कांस्टेबल लाभचंद ने बताया कि 20 वर्षीय अनु पत्नी अशोक भील ने खुदकुशी की है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मायके जाने की मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था. इस बीच, अशोक और उसकी मां खेत पर काम करने चले गए और अनु घर पर अकेली थी. परिवार के लोग शाम को घर लौटे तो अनु वहां नहीं थी. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की गई तो गांव के पास है जंगल में उसका शव मिला.
पढे़ं. तीसरी बार NEET परीक्षा में विफल होने पर छात्रा ने की खुदकशी - Student Dies By Suicide
पुलिस के अनुसार अनु तीन-चार दिन पहले ही अपने पीहर से ससुराल लौटी थी. उसका मायका निकट कीरता गांव में है. 5-6 दिन बाद उसके मायके में कोई सामाजिक कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए उसने पति से बात की. इसपर दोनों के बीच मामूली बहस हो गई. इसके बाद अशोक अपने खेत चला गया. पीछे से अनु ने ये कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है. इसके बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे. बेगूं के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. सूचना पर नंदवाई ग्राम पंचायत के सरपंच लादू लाल भील भी अस्पताल पहुंचे.