ETV Bharat / state

आंगन में बर्तन धो रही थी महिला, तभी बाघ ने कर दिया हमला, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम - Tiger Attack Ramnagar

Woman Died Tiger Attack in Kalagarh Region नैनीताल जिले के कालागढ़ क्षेत्र में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई. बाघ ने महिला पर उस वक्त हमला किया, जब वो घर के आंगन में बर्तन धो रही थी.

Woman Died Due to Tiger Attack
बाघ के हमले में महिला की मौत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 2, 2024, 3:05 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र का है. जहां घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. महिला के पति और आस पास के लोगों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. वहीं, बाघ के हमले में घायल महिला की मौत हो गई.

घर के आंगन में बर्तन धो रही थी टीना, तभी बाघ ने कर दिया हमला: जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में टीना पत्नी नितिन (उम्र 22 वर्ष) अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी. तभी एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और टीना पर हमला कर दिया. टीना की चीख पुकार सुनकर उसके पति नितिन और आस पास के लोगों ने शोर मचाया. जिस पर बाघ टीना को छोड़ जंगल की ओर भाग गया.

Woman Died Due to Tiger Attack
मतका टीना (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

टीना की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम: वहीं, बाघ के हमले में टीना बुरी तरह से घायल हो गई. ऐसे में परिवार के सदस्य आनन-फानन में टीना को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने टीना को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उसने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ दिया था. वहीं, टीना की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उधर, पुलिस ने टीना की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.

क्या बोले कॉर्बेट के अधिकारी? कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक दिगंत नायक ने बताया कि बुधवार रात एक महिला की बाघ के हमले में मौत हुई है. जिस क्षेत्र में घटना हुई है, उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही हाथी और ड्रोन से लगातार बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर लगातार बाघ आबादी क्षेत्र में दिखाई देता है तो उच्चाधिकारियों की अनुमति लेकर उसे ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र का है. जहां घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. महिला के पति और आस पास के लोगों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. वहीं, बाघ के हमले में घायल महिला की मौत हो गई.

घर के आंगन में बर्तन धो रही थी टीना, तभी बाघ ने कर दिया हमला: जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में टीना पत्नी नितिन (उम्र 22 वर्ष) अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी. तभी एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और टीना पर हमला कर दिया. टीना की चीख पुकार सुनकर उसके पति नितिन और आस पास के लोगों ने शोर मचाया. जिस पर बाघ टीना को छोड़ जंगल की ओर भाग गया.

Woman Died Due to Tiger Attack
मतका टीना (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

टीना की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम: वहीं, बाघ के हमले में टीना बुरी तरह से घायल हो गई. ऐसे में परिवार के सदस्य आनन-फानन में टीना को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने टीना को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उसने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ दिया था. वहीं, टीना की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उधर, पुलिस ने टीना की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.

क्या बोले कॉर्बेट के अधिकारी? कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक दिगंत नायक ने बताया कि बुधवार रात एक महिला की बाघ के हमले में मौत हुई है. जिस क्षेत्र में घटना हुई है, उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही हाथी और ड्रोन से लगातार बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर लगातार बाघ आबादी क्षेत्र में दिखाई देता है तो उच्चाधिकारियों की अनुमति लेकर उसे ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.