बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में वज्रपात से महिला की मौत हो गयी. घटना जिले के घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रानी 2 पंचायत की है. मृतका की पहचान रानी 2 पंचायत शिबू टोल निवासी सोमा देवी के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार जिले में लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार को सोमा देवी खाना बनाने के लिए जलावन लाने गई थी. जैसे ही वह जलावन ले रही थी उसी क्रम में जोर से बिजली चमकी और वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में सोमा देवी आ गई.
लकड़ी चुनने के दौरान हादसाः वज्रपात से घटनास्थल पर ही सोमा देवी की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना बछवeड़ा थाने को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के वक्त मौके पर मौजूद ग्रामीण उत्तम लाल यादव ने बताया कि घटना के वक्त महिला जलावन के लिए जा रही थी. उसके पीछे पीछे वो भी शौच के लिए जा रहे थे तभी अचानक से वज्रपात हुआ.
"महिला जलावन चुनने के लिए जा रही थी. इसी दौरान महिला वज्रपात की चपेट में आ गई. जैसी ही महिला के पास गए तो हम भी गिर गए. बाद में हल्ला करने के बाद ग्रामीण दौड़े इसके पहले महिला की मौत मौके पर हो गई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी."-उत्तम लाल यादव, ग्रामीण
बारिश से तापमान में गिरावटः जिले में पिछले कई दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. इस दौरान मौसम विभाग ने आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. बारिश के कारण मौसम ठंडा है. शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रविवार को तापमान में 2 डिग्री की और कमी आएगी.