अलवर: शहर में जलेबी वाली गली में स्थित एक मिठाई की दुकान पर महिला ने सोमवार को सैंपल भरवाने की धमकी देकर दुकान मालिक से मिठाई मांगने की कोशिश की. इस घटना से गुस्साए व्यापारी सीएमएचओ कार्यालय में अधिकारी से मिलने पहुंचे. जहां अधिकारी ने इस पर जांच करने की बात कही.
व्यापारी राजकुमार गोयल ने बताया कि अलवर नगर निगम के पीछे स्थित जलेबी वाली गली में नंदा जी नाम की दुकान पर शाम को एक महिला पहुंची. जिसने दुकान मालिक से घेवर मांगे. इस पर दुकान मालिक ने महिला से घेवर खत्म होने की बात कही. इसके बाद महिला ने दुकान मालिक को धमकी दी कि वह सीएमएचओ विभाग में कार्यरत है. अगर घेवर नहीं मिले, तो वह टीम भेज कर दुकान से सैंपल भरवा देगी.
पढ़ें: नीमराना में नकली दूध से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी - fake milk caught in Neemrana
राजकुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते दुकान मालिक एक दिन में 8 से 10 किलो घेवर तैयार कर पाते हैं. कारण है कि घेवर बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल है. लेकिन महिला ने दुकान मालिक को धमकाया और जल्द ही मिठाई उपलब्ध कराने की बात कही. मिठाई नहीं मिलने पर कार्रवाई की बात कही. इसी के चलते व्यापारियों में आक्रोश है. जिस पर सीएमएचओ कार्यालय में जाकर आधिकारिक योगेंद्र शर्मा से इस संबंध में कार्रवाई करने की बात की.
सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा ने कहा कि व्यापारीगण कार्यालय में आए और उन्होंने अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग का नाम लेकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. सैंपल की धमकी देकर लोग मुफ्त में सामान लेकर जा रहे हैं. योगेंद्र शर्मा ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि स्वास्थ्य विभाग का नाम लेकर धमकाता है, तो विभाग से संपर्क करें. उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. व्यापारियों की बात पर गौर करते हुए एक कमेटी बनाई गई है, जो इस प्रकरण की जांच करेगी. इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.