ETV Bharat / state

नोटों के साथ तालाब में मिला महिला का शव, फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी - WOMAN DEATH BODY

बलौदाबाजार के पत्थर खदान में महिला का शव मिला है. शव के पास डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

Woman death body found in water
तालाब में तैरती मिली महिला की लाश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2024, 7:50 PM IST

बलौदाबाजार : ढाबाडीह गांव के तालाब में महिला की तैरती हुई लाश मिली है.ये शव बंद पड़े पत्थर खदान में बने तालाब में था.सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.महिला का शव खदान के पानी के अंदर मिला.वहीं खदान के आसपास घसीटने और खून के धब्बे भी मिले हैं.जिसके बाद बलौदाबाजार पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि महिला के कुर्ते से तीन गड्डियां बरामद की गईं, जिनमें हर गड्डी में 500-500 रुपए थे. पुलिस के अनुसार कुल मिलाकर डेढ़ लाख रुपए बताए जा रहे हैं. यह बरामदगी पूरे मामले को और अधिक जटिल बना रही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत एक हादसा था या फिर किसी साजिश का हिस्सा.

फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच : पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एसडीओपी निधि नाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के शव के पास खून के धब्बे भी मिले हैं. जो घटना की गंभीरता को दर्शाते हैं. उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

नोटों के साथ तालाब में मिला महिला का शव (ETV Bharat Chhattisgarh)

ढाबाडीह गांव में एक संदेहास्पद स्थिति में महिला की लाश मिली.लाश ज्यादा पुरानी नही लग रही हैं. मुश्किल से एक दो दिन पुरानी होगी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं.महिला की पहचान नहीं हो पाई हैं. अज्ञात हैं.महिला का शव जहां मिला वहां खून और घसीटने के निशान हैं- अभिषेक सिंह, एएसपी बलौदाबाजार

Woman death body found in water
महिला के शरीर में गुदा हुआ है टाटू (ETV Bharat Chhattisgarh)


महिला की लाश के पास से मिले नोटों की गड्डियों ने पुलिस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मामला केवल हत्या का नहीं हो सकता. महिला का शव खदान के पानी में मिलने से ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि शव को जानबूझकर पानी में डाला गया है.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव के पास से तीन गड्डियों में डेढ़ लाख रुपए मिले हैं. इस रहस्यमय घटना ने इलाके के लोगों में भय और चिंता का माहौल बना दिया है. पुलिस ने आम जनता से किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है.

बिना परमिशन अवैध स्टोन क्रेशर लगाने का आरोप, बीजेपी पर कांग्रेस हुई हमलावर
बलौदाबाजार खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 गाड़ियां जब्त
दुर्ग में मुरुम की जगह पत्थर खुदाई का आरोप, ग्रामीणों ने खनन करवाया बंद - ILLEGAL MINING


बलौदाबाजार : ढाबाडीह गांव के तालाब में महिला की तैरती हुई लाश मिली है.ये शव बंद पड़े पत्थर खदान में बने तालाब में था.सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.महिला का शव खदान के पानी के अंदर मिला.वहीं खदान के आसपास घसीटने और खून के धब्बे भी मिले हैं.जिसके बाद बलौदाबाजार पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि महिला के कुर्ते से तीन गड्डियां बरामद की गईं, जिनमें हर गड्डी में 500-500 रुपए थे. पुलिस के अनुसार कुल मिलाकर डेढ़ लाख रुपए बताए जा रहे हैं. यह बरामदगी पूरे मामले को और अधिक जटिल बना रही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत एक हादसा था या फिर किसी साजिश का हिस्सा.

फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच : पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एसडीओपी निधि नाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के शव के पास खून के धब्बे भी मिले हैं. जो घटना की गंभीरता को दर्शाते हैं. उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

नोटों के साथ तालाब में मिला महिला का शव (ETV Bharat Chhattisgarh)

ढाबाडीह गांव में एक संदेहास्पद स्थिति में महिला की लाश मिली.लाश ज्यादा पुरानी नही लग रही हैं. मुश्किल से एक दो दिन पुरानी होगी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं.महिला की पहचान नहीं हो पाई हैं. अज्ञात हैं.महिला का शव जहां मिला वहां खून और घसीटने के निशान हैं- अभिषेक सिंह, एएसपी बलौदाबाजार

Woman death body found in water
महिला के शरीर में गुदा हुआ है टाटू (ETV Bharat Chhattisgarh)


महिला की लाश के पास से मिले नोटों की गड्डियों ने पुलिस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मामला केवल हत्या का नहीं हो सकता. महिला का शव खदान के पानी में मिलने से ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि शव को जानबूझकर पानी में डाला गया है.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव के पास से तीन गड्डियों में डेढ़ लाख रुपए मिले हैं. इस रहस्यमय घटना ने इलाके के लोगों में भय और चिंता का माहौल बना दिया है. पुलिस ने आम जनता से किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है.

बिना परमिशन अवैध स्टोन क्रेशर लगाने का आरोप, बीजेपी पर कांग्रेस हुई हमलावर
बलौदाबाजार खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 गाड़ियां जब्त
दुर्ग में मुरुम की जगह पत्थर खुदाई का आरोप, ग्रामीणों ने खनन करवाया बंद - ILLEGAL MINING


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.