उदयपुर. जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के गोदावाड़ा के जंगल में 26 मई को पेड़ से लटकी महिला की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी पति धनराज ननोमा पुत्र पुनाजी ननोमा निवासी गोदावाडा को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में धनराज नमोमा ने थाना फलासिया पर रिपोर्ट दी थी. इसमें उसने बताया कि पत्नी के साथ मनमुटाव होने के चलते 24 मई को थोड़ा झगड़ा हुआ था. इस वजह से वह रात के समय बिना बताए कहीं चली गई. जिसकी उसने आसपास सब जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली.
26 मई को गांववासी ने सूचना दी कि जंगल में पेड़ पर किसी महिला की लाश लटकी मिली है. इस पर उसने वहां जाकर देखा, तो पेड़ पर उसकी पत्नी की लाश थी. कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी की हत्या कर लाश को पेड़ से लटका गया. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. एसपी गोयल ने बताया कि घटना के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ महावीर सिंह शेखावत के सुपरविजन एवं एसएचओ सीताराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. गठित टीम ने आसूचना संकलन कर जानकारी हासिल की.
आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता व सूचनाओं की मदद से आरोपी पति धनराज को डिटेन कर पूछताछ के बाद पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया कि चरित्र पर शक के चलते इसने अपनी पत्नी की हत्या की थी. विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है.