सिवानः बिहार के सिवान में हत्या का मामला सामने आया है. उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक महिला का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. शव देखने के बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे महिला के परिजनों के बयान पर उसके पति और भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पति और भाभी गिरफ्तारः सिवान में महिला की मौत के बाद पति और उसकी भाभी की गिरफ्तारी की चर्चा लोगों में होने लगी. समझते देर नहीं लगा कि मामला क्या है? मृतका के मायके वालों ने बताया कि महिला की शादी आठ माह पहले ही हुसैनगनगंज थाना जीरादेई में हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. महिला के साथ उसका पति हमेशा मारपीट करता था. मां के मुताबिक गुरुवार की दोपहर अचनाक फोन आया की उसकी बेटी की मौत हो गयी है.
"जब हमलोग पहुंचे तो देखा कि फांसी के फंदे से बेटी का शव लटक रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना के बाद से भी घर से फरार थे. मेरी बेटी की हत्या पति ने की है. अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसके पति का भाभी से अवैध संबंध था. दोनों ने मिलकर मारा है और आत्महत्या का रूप दिया है." -मृतका की मां
छानबीन में जुटी पुलिसः इस तरह की घटना सामने आने के बाद से इलाके में चर्चा का विषय बना है. हालांकि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. मृतका के पति और भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है ताकि मामला स्पष्ट हो सके.
"मृतिका के पति और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर हो पाएगा की मौत कैसे हुई है. घटना की छानबीन की जा रही है." - सोनी कुमारी, थाना प्रभारी, हुसैनगनगंज
यह भी पढ़ेंः सिवान में ठांय-ठांय: शख्स को घेरकर मारी गोली, हत्या से आक्रोश, दो थाना क्षेत्र में वारदात