मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मां-बेटी ने खुदकुशी कर ली. महिला और उसके पति के बीच घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी दौरान गुस्से में आकर उसने दो बच्चो के साथ जहर खा लिया. जिस वजह से महिला और एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्तिथि गंभीर बनी हुई है. मामला तुर्की थाना क्षेत्र के ताड़सन गांव का है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
मां और बेटी की मौत: मृतक की पहचान मंजीत महतो की पत्नी रिंजू देवी (35) और उसकी पुत्री प्रियांशु कुमारी (4) के रूप में हुई है. वहीं, बेटे किशन कुमार (6) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया गया की रिंजू और उसके पति मंजीत के बीच पिछले कुछ दिनों से मोबाइल को लेकर झगड़ा चल रहा था. घर के अंदर किसी के नही रहने पर रिंजू अपने दोनों बच्चो के साथ जहर खा लिया.
बेटे-बेटी के साथ महिला ने खाया जहर: परिजनों के मुताबकि जब गुस्से में रिंजू जहर खा रही थी, तभी बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. वहीं बच्चों की चीखने की आवाज सुनकर मंजीत के पिता भरोसी महतो मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला और दोनों बच्चे बेहोश पड़े थे. इसके बाद उसने बाकी लोगों को आवाज दी. ससुर ने स्थानीय चिकित्सक को घर बुलाया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने तीनों को मेडिकल ले जाने की सलाह दी. उसके बाद एंबुलेंस से एसकेएमसीएच ले गए. वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने प्रियांशु कुमारी को मृत घोषित कर दिया.
मुंबई में मजदूरी करता है पति: वहीं रिंजू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में किशन का इलाज चल रहा है. रिंजू को एक छह महीने की बेटी भी है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मंजीत महतो मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. उधर, रिंजू देवी की मौत की खबर सुनकर मायके से उसकी मां जलसिया देवी और परिवार के अन्य सदस्य पहुंच गए हैं.
"मंजीत ने रिंजू से प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. उसके बाद रिंजू को प्रताड़ित करने लगा. कुछ दिनों से मोबाइल को लेकर विवाद चल रहा था. एक सप्ताह पहले भी दामाद ने मेरी बेटी को हत्या की धमकी दी थी."- जलसिया देवी, मृतक महिला की मां
महिला की मां ने की पुलिस से शिकायत: मृतक रिंजू की मां जलसिया देवी ने पुलिस के सामने अपने दामाद के खिलाफ शिकायत की है. उसने ओपी प्रभारी डॉ. ललन पासवान के सामने अपना बयान भी दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, तुर्की थानेदार कुमार प्रमोद सिंह ने बताया, 'रिंजू की मां ने मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है. बयान आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें:
बिहार में डेढ़ साल पहले 6 सहेलियों ने एक साथ खाया था जहर, अब फिर 4 लड़कियों ने उठाया खौफनाक कदम